
१०/७/०९ को सुनील गावस्कर का जन्म दिन था पर हम बधाई देना ही भूल गए । सो आज दे रहे हैं । इनके बारे मे कुछ लिखना बेकार हैं क्युकी क्रिकेट और सुनील गावस्कर , one and the same thing
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
कल होता तो साथ में दे देते..
ReplyDeleteवैसे एक वाकया बताना चाहुगाँ.. T-20 के पहले सत्र के उद्घाटन के अगले दिन हम बैंगलोर एयरपोर्ट पर थे.. हम त्रिवेण्द्रम से पहुँचे थे दिल्ली की connecting flight लेनी थी २ घण्टे का अन्तर था.. थोड़ी देर बाद एयरपोर्ट पर गहमागहमी प्रारम्भ हो गई.. एक एक कर vip आने लगे.. अचानक देखा तो पता चला कि लिटल मास्टर जेट एयवेज की बोर्डिंग Q में खड़े है.. आराम से... कर्मचारियों ने उनसे पहले board करने का निवेदन किया पर गावास्कार अपनी धुन में एक सामान्य व्यक्ति जैसे खडे़ रहे.. उनसे जुनियर और कम चर्चित कई चहरे आये और vip कि तरह चढ़ गये.. पर गावास्कर 15-20 मिनिट लाइन में खडे़ रहे और नंबर आने पर ही आगे बढ़े.. उन्हे देख बहुत अच्छा लगा.. कितना सरल सहज व्यकित्व.. बहुत प्रभावित हुआ..
उन्हे शुभकामनाऐं..
हमारी भी बधाई..हम उनसे करीब दस साल पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के पैवेलियन में मिले थे.. बहुत ही सहजता से बातचीत की थी उन्होंने, जितने महान उतने ही साधारण हैं वो .. आभार
ReplyDelete