मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

April 08, 2009

गूगल के पास मेटा टैग भी हैं जो आपकी साईट को दूसरे सर्च इंजन मे आने से भी रोक सकता हैं

अगर आप गूगल सर्च से अपना लिखा कोई भी ब्लॉग पोस्ट हटाने के इच्छुक हैं तो आप को गूगल की इस सुविधा को जरुर पढ़ना चाहिये Webpage removal request tool

गूगल ने इसी बहुत सी सुविधाए दे रक्खी हैं जहाँ आप चाहे तो अपनी पूरी साईट ही गूगल सर्च से हटा सकते हैं

इसके अलावा गूगल से अपनी मिटी हुई पोस्ट का cache भी हटाया जा सकता है ये सुविधा गूगल के वेब मास्टर टूल मे उपलब्ध हैं

गूगल के पास मेटा टैग भी हैं जो आपकी साईट को दूसरे सर्च इंजन मे आने से भी रोक सकता हैं

ये केवल और केवल एक भ्रम हैं की हम नेट पर से सब कुछ हमेशा के लिये नहीं मिटा सकते हाँ ये सही हैं की हिन्दी अग्रीगाटर के पास कई बार आप की मिति हुई पोस्ट और कमेन्ट मिल जाते हैं क्युकी अभी उनके पास तकनीक पुरानी हैं

इस सब बातो को करके आप अपना व्यावहारिक ज्ञान बढ़ा सकते हैं कोई तकनीक का जानकर आप की केवल मद्दत कर सकता हैं पर इस को व्यावहारिक रूप से कर के ही आप इस को समझ सकते हैं

1 comment:

  1. यह अच्छी जानकारी है कम से कम कोई अगर अपने सारे निशा्न नेट से मिटाना चाहे तो मिटा तो सकता है।

    ReplyDelete

Blog Archive