जब अमेरिका ओसामा को सहायता दिया करता था तो अमेरिका कभी नहीं सोचा था एक दिन ओसामा , अमेरिका मे ही ट्विन टावर गिरा देगा । राक्षस पैदा नही होते , बनाये जाते हैं और वो उन्हे ही खाते हैं जो उनको बनाते हैं ।
लिंक १ जब इनको कुछ कहना था तब सब ताली बजा रहे थे
लिंक २ जब इनको कुछ कहना चाहिए था तब भी सब मुस्कुरा रहे थे
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं