मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

June 11, 2012

काउच सर्फिंग

कल पहली बार अखबार में काउच सर्फिंग शब्द पढ़ा .


पूरा आलेख पढ़ा तो जाना की ये पूरी एक कम्युनिटी हैं जो
घुमाने / घुमने की शौक़ीन है .
इस कम्युनिटी के लोग अपने घरो में . अपने देश मे , विदेशियों के रहने की व्यवस्था करते हैं , उनको अपने यहाँ की कल्चर और टूरिस्ट स्पोट की जानकारी भी देते हैं और उनके लिये उनका प्रवास सुखमय हो इसकी व्यवस्था भी करते हैं .

मै इस तरह की किसी भी कम्युनिटी से अनभिज्ञ ही थी . आज नेट पर खोजा तो ये लिंक मिला . ज्यादा जानकारी इस लिंक पर मिली .

14 देश मै घूम चुकी हूँ अब एक बार इस पर रजिस्टर करा कर देखती हूँ कुछ नए लोगो से , कुछ नये देशो मे मुलाक़ात हो .

कल के पेपर में एक और बात भी थी की भारत में जो काउच सरफ़र महिला हैं उनके प्रति यही के लोगो का नज़रिया गलत हैं और वो लोग काउच सर्फिंग को डेटिंग का जरिया मानते हैं .


1 comment:

  1. जानकारी उपयोगी लग रही है, देखते हैं जाकर...

    ReplyDelete

Blog Archive