मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

February 28, 2013

ईश्वर - हिन्दू धर्म

 हम लोग ईश्वर भक्त और ईश्वर से डरने वाले माने जाते है . लेकिन फिर भी हममे से बहुत से ईश्वर के इंसानी रूप में किये हुए व्यवहार को कसौटी पर भी कसते हैं . कहीं राम को महज पुरुष मान कर उनके व्यवहार पर चिंतन होता हैं , तो कहीं कृष्ण प्रेम  { पत्नी से इतर प्रेम } पर बात होती हैं .

February 04, 2013

मेरी बधाई और शुभकामना घुघूती जी के पूरे परिवार के साथ हैं

अत्यंत हर्ष के साथ सूचित कर रही हूँ की घुघूती बासूती जी नानी बन गयी हैं और उनके घर एक नन्ही परी  आयी हैं .
घुघूती बासूती जी के घर में ये पहली ग्रैंड चाइल्ड हैं और  घुघूती बासूती जी की माँ जो 90 वर्ष की हैं और घुघूती जी के साथ ही रहती हैं अत्यंत हर्षित हैं अपनी बेटी की नातिन के जनम पर

मेरी बधाई और शुभकामना घुघूती जी के पूरे परिवार के साथ हैं और
उनकी नन्ही परी के लिये ढेर सारा प्यार


घुघूती जी का आग्रह हैं की नाम सुझाए

Blog Archive