मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

December 30, 2015

हैप्पी नई ईयर २०१६ वेलकम

नव वर्ष आने को हैं
कुछ कहेंगे ये हिन्दू नव वर्ष नहीं हैं
कुछ कहेंगे ये अंग्रेजो की देन हैं
यानी साल कितने भी आये जाए
मानसिकता नहीं बदलती 
तो कुछ नहीं बदलता
बचपन से साल के कैलेंडर को
बदलते देखा हैं
समय फिर भी शायद नहीं बदला हैं
हाँ समय भी बदल जाए पर
हम खुद ना बदले तो समझिए
जीवन सार्थक हैं
अब देखिये कितना विरोधाभास हैं
हमारी अपनी सोच मे
कभी कहते हैं मानसकिता बदलो
कभी कहते हैं खुद को मत बदलो
आने वाले साल में
हर किसी का जीवन भय मुक्त हो
हर किसी को वो सब मिल जाए
जिसकी उसको कामना हो
बस इसी कामना के साथ
हैप्पी नई ईयर २०१६
वेलकम

December 29, 2015

फ्री बेसिकस

मार्क ज़ुकेरबर्ग को समझ नहीं आ रहा की इंडिया उनकी जी हुज़ूरी क्यों नहीं कर रहा हैं , उनके आगे बिछ क्यों नहीं रहा हैं। वो तो अपनी बेटी के लिये एक अच्छी दुनिया बसाना चाहते हैं इस लिये इंडिया में फ्री बेसिकस देना चाहते क्युकी ये गरीब गाँव के लोगो , किसानो के लिये सही हैं।
बीजू पटनायक ने सही कहा की किसी के लिये क्या सही हैं इसका फैसला कर के हम उस से फैसला करने का अधिकार भी छीन लेते हैं।
जो कंपनी यूजर को उसका नाम चुनने का अधिकार नहीं दे रही
जबरदस्ती सरनेम को लिखने के बाध्य कर रही हैं
नाम बदलने के लिये स्त्रियों से उनका शादी का प्रूफ मांग रही हैं
वो बराबरी की बात कर रही हैं
कमाल हैं
“If you dictate what the poor should get, you take away their rights to choose what they think is best for them.” Naveen Patnaik
Perfect way of telling ‪#‎markzuckerberg‬ that by offering free basics as a tool to access internet in remote india they are just luring a class into a vortex of facebook and its associate . Do they really need it , have they asked for it ?
Mark Zuckerberg wants us to be GRATEFUL for the services he is providing in our country . Read the article to understand how he is wanting to spread goodness in the world so that HIS DAUGHTER has a better place to live .
Why not start a school providing free basic education to millions of girls who have to work in domestic sector india so that they can study . Why not open a college in the remote villages for girls to study computer science .
Why not open offices in india remote villages so that girls get work .
EVERY ONE THINKS JUST ABOUT THEIR DAUGHTERS BUT WHEN ITS ABOUT OTHER GIRLS THEY PONDER ON ECONOMICS AND BUSINESS 

December 24, 2015

"rarest of rare crime "

Till the time rape is declared as "rarest of rare crime " no change will come . its not about culture and its not about clothes and also not about west effect its only a tool to prove that woman should be punished with rape it they dont do what "she is expected to do " now what is she expected to do , indian man and also else where think she is expected to be available always for the lust of man and any woman who does not confer to this should be "raped " sometimes physically and sometime "verbally " . STOP jokes on woman , STOP making woman a object . Be a role model for others and system will change 

December 19, 2015

तब चलेगये और बोले क्रेन ले कर हम बूथ हटा रहे हैं और अब बूथ हट गया।

दिवाली के आस पास दिल्ली ट्रैफिक पोलिस ने अपना बूथ हमारे फ्लैट के सामने फुट पाथ पर खड़ा खड़ा कर दिया। वहां बैठे कांस्टेबल से कहा तो बोले इस से आप को क्या फरक पड़ेगा। ये कहने पर की आप जब चालान करते हैं तो लोग यहां मजमा लगाते हैं और अंदर तक आवाजे आती हैं। इसके अलावा फुट पाथ पर आप कैसे बूथ बना सकते हैं।
कोई जवाब नहीं मिला हां बूथ हटा भी नहीं। और ये कहा गया मैडम अब आप के यहां चोरी नहीं हो सकती। मैने कहा आप ट्रैफिक पोलिस में हो अंदर का कुछ भी आप के अंडर में नहीं आता तो चले गए।
आर डब्लू ऐ से कहा तो बोले मैडम ये सरकारी लोग हैं हम क्या कर सकते हैं।
उसके बाद मैने ट्विटर पर { Shivam Misra शिवम मिश्रा थैंक यू ट्विटर सिखाने के लिए } दिल्ली ट्रैफिक पोलिस को कंप्लेंट की फोटो के साथ जवाब आया कंप्लेंट आगे पास कर दी गयी।
दूसरे दिन , तीसरे दिन पीएमओ के ट्विटर अकाउंट के साथ कंप्लेंट की तो एक फाइल संख्या दे दी गयी। बूथ वहीँ का वहीं , उसके साथ ५ -५ बाइक भी खड़ी होने लगी।
फिर LG की लिसनिंग पोस्ट पर कंप्लेंट की फोटो के साथ , फिर ईमेल आयी मेल दिल्ली पोलिस forward की गयी हैं
बूथ वहीँ का वही
तीन दिन बाद फिर ईमेल किया
तीन बाद फिर पी एम ओ की ऑफिसियल कंप्लेंट साइट पर कम्प्लेंट की
एक दिन बाद जवाब आया आप की कंप्लेंट फॉरवर्ड कर दी हैं
मैंने जवाब में लिखा की हर जगह से केवल फॉरवर्ड की जा रही हैं कोई हैं जो इस पर कार्यवाही करेगा या डिजिटल इंडिया बस एक शगूफा हैं
फिर एक नंबर दिया उस पर फ़ोन किया तो अधिकारी के पी ऐ जी बोले साहब मीटिंग में हैं आप नंबर दे दो मोबाइल।
मैने कहा नहीं मे अपना नंबर नहीं दूंगी आप अधिकारी का नंबर दो बोले क्यों नंबर देने में क्या हैं ?
मैने कहा आप किसी भी लेडी / महिला से उसका मोबाइल नंबर नहीं मांग सकते क्युकी इस से वो unsafe होती हैं और ये कानून कहता हैं। फिर जा कर अधिकारी का नंबर मिला।
बहुत अच्छी तरह बात की अपना ईमेल आईईडी दिया सारी फोटो मंगवाई।
आज १ महीने बाद २ ट्रैफिक पोलिस वाले आये की आप ने कंप्लेंट की थी आप को तकलीफ नहीं होगी बूथ लगा रहने दे कुछ दिन बाद जगह देख कर हटा लगे। हम जानते हैं आप वकील हैं। मैने कहा भाई ना तो मै वकील हूँ , ना मेरे पीछे कोई आदमी खड़ा हैं , ना मेरा किसी नेता से कोई लेना देना हैं , मेरे साथ तो एसोसिएशन भी नहीं हैं। एक लॉ अबाइडिंग सिटीजन हूँ और जो संभव होगा इस बूथ को हटवाने के लिये करुँगी।
तब चलेगये और बोले क्रेन ले कर हम बूथ हटा रहे हैं और अब बूथ हट गया।

Blog Archive