लोग ब्लोगवाणी की पसंद और ना पसंद पर पोस्ट लिख रहे हैं । ख़ास कर वो लोग सबसे ज्यादा जो social networking करते हैं । क्या हर पसंद पोस्ट पर होती हैं ?? शायद नहीं अपने आपसी रिश्तों की बिना पर पसंद ब्लॉगर पर ही होती हैं तो नापसंद अगर ब्लॉगर होता हैं फिर क्यूँ परेशानी होती हैं ।
एक नयी सुविधा महसूस हुई , जो पोस्ट हट जाती हैं वो फिर ब्लॉग वाणी पर नहीं दिखती पता नहीं नारी ब्लॉग पर तो टेस्ट कर लिया अब किसी और का देखना होगा । अगर ये सही हैं तो ब्लॉग वाणी टीम प्रशंसा की पात्र हैं