मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

December 31, 2013

आप ने अपने घर में पानी कि टंकी कितने लीटर कि लगाईं हैं।

फ्री पानी , राशन पानी , सस्ता पानी , महंगा पानी




 आम आदमी पार्टी ने ६६६ लीटर फ्री पानी प्रति वर्किंग मीटर प्रति दिन देने का ऐलान किया हैं।  



आप ने अपने घर में पानी कि टंकी कितने लीटर कि लगाईं हैं।   दिल्ली में तो जहां भी नज़र जाती हैं एक एक घर में १५०० लीटर के  सिंटेकस टैंक दिखाई देते हैं।

इसका सीधा  मतलब हुआ कि आप अगर रोज पानी कि टंकी पूरी भरिए तो आप का पानी का   बजट कम   होने कि जगह ज्यादा होगा। 

कारण २०००० लीटर पानी प्रति  महीना ही फ्री हैं

लेकिन फ्री तब हैं जब आप केवल उस लिमिट के अंदर पानी इस्तमाल करे

अगर आप ने २१००० लीटर पानी लिया तो बिल पूरे २१००० लीटर का देना होगा

ना कि १००० जो आपने ज्यादा लिया

उसके ऊपर भी शायद १०% ज्यादा देना होगा पिछली दरो से।


अब  इसको क्या समझा जाये ??

पानी पर राशन और राशन से ज्यादा खर्च होने पर राशन भी जप्त








2 comments:

  1. 20000 लीटर पानी कितने बड़े परिवार के लिए ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. ६६६ लीटर फ्री पानी प्रति वर्किंग मीटर प्रति दिन

      Delete

Blog Archive