मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

May 03, 2014

ये जितने भी "नेता" हैं ये केवल "ताने" हैं

कल एक सर्वे मे बताया   जा रहा था की इस इलेक्शन मे प्रति वोटर ४३७ रूपए का सरकारी खर्च होगा अगर ७५ % फीसदी से उपर मतदान हो
जब भी मैं कहीं पढ़ती हूँ कि किसी पार्टी ने वोटर को  लालच देने के लिये रूपए बांटे तो मन मे विचार आता हैं कि काश इलेक्शन मे वोट डालने  कि सरकारी फ़ीस होती
मान लीजिये अगर आप को ५०० रूपए दे कर वोट डालने का अधिकार होता तो क्या आप डालते ?
ये जितने भी "नेता" हैं ये केवल "ताने" हैं क्युकी इनके  पास एक दूसरे के लिये बस ताने ही  हैँ ।  जितनी बेहूदी भाषा का प्रयोग ये करतेँ हैं एक दूसरे के लिये सुन कर लगता हैं किसी को भी वोट ना दिया जाये।
इनकी इसी भाषा से प्रभावित हो कर फ़ेसबुक , ट्विटर और ब्लॉग पर हर पार्टी के समर्थक अपनी अपनी बेहूदी भाषा से इलेक्शन के यज्ञ मे आहुति दे रहे हैं


3 comments:

  1. ताने मार-मार कर ही लोग नेता बनते है।

    ReplyDelete
  2. आज के समय में अगर किसी को ढेर ग़ाली एक साथ देनी हो तो उसे एक शब्द कह तो कि वह "नेता" बन गया है ............बस

    ReplyDelete
  3. सही कहा… मानो कोई कॉम्पिटीशन हो… घटिया से घटिया तरीके से बेइज़्ज़ती करने का… पर शर्मिन्दा देश होता है… :-/

    ReplyDelete

Blog Archive