क्या आप डेमोक्रेसी के खिलाफ हैं ?? भारत डेमोक्रेसी डिजर्व नहीं करता , बहुत से लोगो का ये मानना हैं । क्या आप का भी यही मानना हैं ?
कभी हमारा देश राज्यों मे बटा था और शासन का कार्य भार राज का था । उस समय जो गरीब और नीचे के तबके के कामगार लोग थे यानी उस समय के कोमन में , आम आदमी उनके वंशज मे बहुत से आज आज मंत्री पद पर आसीन हैं और राजा बन गए हैं । आज उनके पास अथाह सम्पत्ति हैं और उसमे इजाफा करना ही उनका मकसद हैं ।
क्या हम अपनी विरासत का कर्ज भोग रहे हैं ।
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
इतिहास का प्रभाव वर्तमान पर बना रहेगा।
ReplyDelete