अत्यंत हर्ष के साथ सूचित कर रही हूँ की घुघूती बासूती जी नानी बन गयी हैं और उनके घर एक नन्ही परी आयी हैं .
घुघूती बासूती जी के घर में ये पहली ग्रैंड चाइल्ड हैं और घुघूती बासूती जी की माँ जो 90 वर्ष की हैं और घुघूती जी के साथ ही रहती हैं अत्यंत हर्षित हैं अपनी बेटी की नातिन के जनम पर
मेरी बधाई और शुभकामना घुघूती जी के पूरे परिवार के साथ हैं और
उनकी नन्ही परी के लिये ढेर सारा प्यार
घुघूती जी का आग्रह हैं की नाम सुझाए
घुघूती बासूती जी के घर में ये पहली ग्रैंड चाइल्ड हैं और घुघूती बासूती जी की माँ जो 90 वर्ष की हैं और घुघूती जी के साथ ही रहती हैं अत्यंत हर्षित हैं अपनी बेटी की नातिन के जनम पर
मेरी बधाई और शुभकामना घुघूती जी के पूरे परिवार के साथ हैं और
उनकी नन्ही परी के लिये ढेर सारा प्यार
घुघूती जी का आग्रह हैं की नाम सुझाए
अरे वाह ! ये तो बहुत ही खुशी की बात है । हमारी ओर से भी ढेरों शुभकामनाएं और बधाई
ReplyDeleteअरे वाह !
ReplyDeleteघुघूती जी को और उससे भी ज्यादा घुघूती जी की माँ को ढेर सारी बधाई।
मेरी तरफ से नाम : स्वप्न मञ्जूषा :):)
घुघूती जी को हार्दिक बधाइयाँ... एवं शुभकामनाएं.
ReplyDeleteसाथ ही "कन्या रत्न" को भी आशीर्वाद.
बहुत भाग्यशाली होते हैं वह जिनके जीवन में यह ख़ुशी आती है ....घुघूती जी को अशेष शुभकामनाएं
ReplyDeleteघुघूती जी को हार्दिक बधाई, ढेर सारी शुभकामनाएँ..
ReplyDeleteघुघूती जी को और उनके समस्त परिवार को बहुत बहुत बधाई....
ReplyDeleteहार्दिक बधाइ
ReplyDeleteशुभ समाचार है।
ReplyDeleteवे खुशनसीब हैं , भरे पूरे परिवार को हार्दिक बधाई ...
ReplyDeleteआपका धन्यवाद रचना !
बधाई बेटी के जन्म पर।
ReplyDeleteनाम 'रीना' रखना अच्छा रहेगा।
जिसने नानी बनाया है उसको नीना भी कहा जा सकता है।
ReplyDeleteघुघूती जी और उनके स्वजनों को अशेष शुभकामनायें और बिटिया के लिए अनंत आशीष !
ReplyDeleteनन्हीं परी के आने की ढेरों मंगलकामनाओं के साथ आप सबको बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteनानीजी और परनानी जी को सपरिवार बहुत बधाई। ईश्वर इन नन्ही परियों के लिए ऐसे ही घर चुनता रहे तो क्या बात है !
ReplyDeleteबरखा , रिमझिम , स्निग्धा , श्रद्धा , आदि आदि :)
.
ReplyDelete.
.
बड़ी अच्छी खबर है रचना जी...
बधाई घुघुती जी को और आप को भी...
रही बात नाम की तो मैं आबीरा सुझाउंगा... हिब्रू शब्द है और अर्थ है 'शक्तिशाली और बहादुर भी'... बहुत पहले पढ़ी एक कहानी की नायिका थी आबीरा...
...
शुभकामनाएं...
ReplyDeleteघुघूती जी को नानी और उनक माँ को परनानी बनने की ढेर सारी बधाई !
ReplyDeleteरचना...सबसे पहले तो आपका शुक्रिया इस शुभ समाचार देने के लिए...घुघुतीजी को बहुत बहुत बधाई हो नानी बनने के लिए और परनानी को तो दुगुनी बधाई...अब तक तो ढेरों नाम पहुँच गए होंगे घुघुती दी के पास :)नन्ही मुन्नी प्यारी परी को बहुत प्यार और आशीर्वाद..
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteरचना व सभी मित्रों का आभार।
ReplyDeleteनाम पर चर्चा, खोज जारी है। अभी सहमति तन्वी नाम पर बनती नजर आ रही है। मैंने बिटिया को यह सुझाव अवश्य दिया है कि एक बीच का नाम भी रखे, जैसे अदिति मोहिनी में अदिति के साथ मोहिनी। यह बीच का नाम स्त्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि सरनेम से वास्तव में हमें कोई लेना देना नहीं होता, उधार का ओढ़कर हम बैठ जाती हैं।
घुघूती बासूती
मेरी टिप्पणी कहाँ गई?
ReplyDeleteघुघूतीबासूती
बधाई !बधाई !बधाई !चार पीढ़ी एक साथ .
ReplyDeleteघुघूती जी को हार्दिक बधाइयाँ... एवं शुभकामनाएं.
ReplyDelete