मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

July 11, 2014

हाथ वाली कांग्रेस ने कब और कैसे इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाई जैक करके अपने को इंडियन नेशनल कांग्रेस बना दिया इस पर एक समुचित इन्क्वायरी होनी चाहिये

सरदार पटेल की मूर्ति पर जो खर्च आएगा उसको लेकर तमाम फेसबुक स्टेटस पढ़ लिये। 
लोगो को लगता हैं ये गलत हैं लेकिन मुझे इसमे कुछ  गलत नहीं लगता
मुझे लगता हैं जरुरी हैं की बी जे पी ये सिद्ध करे की पटेल अन्य कई नेता " हाथ वाली कांग्रेस " की जागीर नहीं हैं . ये सब इंडियन नेशनल कांग्रेस से जुड़े थे और उस समय भारत में कोई भी और पोलिटिकल पार्टी नहीं थी जिसको आम जनता जानती और समझती हो।  " हाथ वाली कांग्रेस " का जन्म इंदिरा गांधी की वजह से हुआ था और ये इंडियन नेशनल कांग्रेस नहीं हैं .
हाथ वाली कांग्रेस के नेता तो बस इंदिरा , राजीव और संजय रहे  हैं यहां तक की अगर इतिहास को साक्षी माने तो नेहरू जी  का भी इस हाथ वाली कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं था। 
हाथ वाली कांग्रेस ने कब और कैसे इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाई जैक करके अपने को इंडियन नेशनल कांग्रेस बना  दिया  इस पर एक समुचित इन्क्वायरी होनी चाहिये



No comments:

Post a Comment

Blog Archive