मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

May 07, 2015

कानून को इम्पार्शिअल बनाना जरुरी हैं

अमीरो के लिये कानून ,गरीबो के लिये कानून ,इतना फरक क्यों हैं।  सलमान खान ने शराब पीकर गाडी चलाई ,गाड़ी पर काबू नहीं रहा , गाड़ी एक फुटपाथ  पर चढ़ गयी , फुटपाथ पर कुछ लोग सो रहे थे , कार के नीचे आने से उनकी जान चली गयी।  बहुत अफ़सोस हुआ था ये सब जान कर।
१३ साल केस चला फैसला में सलमान को ५ साल की सजा हुई , सही हुआ।

लेकिन
क्या सलमान का जुर्म क्या हैं ये नहीं समझ आया जो पहले समझ आ रहा था

क्या सलमान का जुर्म ये हैं की उनके पास गाड़ी चलाने का लाइसेंस नहीं था
अगर हाँ तो कानून में इसके लिये क्या ५ साल की सजा हैं ? क्या जितने लोग बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हैं उनको ये सजा दी जाती हैं 

क्या सलमान का जुर्म ये हैं की उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलायी ?
अगर हाँ तो कानून में इसके लिये क्या ५ साल की सजा हैं ? क्या जितने लोग शराब  पीकर गाड़ी चलाते हैं उनको ये सजा दी जाती हैं

क्या सलमान का जुर्म ये हैं उनकी गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गयी ?
अगर हाँ तो कानून में इसके लिये क्या ५ साल की सजा हैं ? क्या  लोग गाड़ी पर बॅलेन्स खराब होने के बाद उसको सबसे पहले कहीं ना कहीं ऐसी जगह टकराते नहीं हैं जहां गाड़ी की स्पीड कम की जा सके या रोका जा सके ? क्या उन सब को ५ साल की सजा दी जाती हैं



सलमान की गाड़ी के नीचे कुछ लोग आगये जो वहाँ एक बैकरी के सामने सो रहे थे
क्या ये सही था , क्या फुटपाथ पर सोना कानूनन  सही हैं ?
लॉजिक वो गरीब थे
क्या किसी के इकनोमिक स्टेटस के लिये सलमान दोषी हैं ?
अगर वो बैकरी में काम करने वाले लोग थे तो क्या बैकरी के मालिक ने उनको वहाँ सोने की परमिशन दी थी ताकि उनकी बैकरी सेफ रहे ?


मुंबई नगर पालिका के कर्मचारी के लिये क्या कानून हैं ?  क्या उनकी ड्यूटी नहीं थी की रात में लोगो को फुटपाथ पर सोने से रोके

दिल्ली और तमाम अन्य शहरों मे सुबह शाम रात फुटपाथ पर दुकाने लगी रहती हैं , लोगो की झुगिया बन जाती हैं , दिन में लोहार वहाँ बैठ कर लोहा पीट पीट कर औजार बनाते हैं रात को वही खाना बनता हैं और कोई कानून नहीं हैं उनको हटाने के लिये क्युकी वो गरीब हैं

हर इस तबके  के गरीब के घर की मासिक आय इतनी है वो आराम से १५०० - २००० रुपया का कमरा { आज का रेट } मासिक किराय पर ले सकता हैं , नहीं लेता क्युकी जो काम फ्री में हो सकता हैं तो क्यों किया जाए.

आज जो सलमान के लिये फैसला आया हैं किसी ना किसी दिन हम सब के किसी नजदीकी के लिये भी आएगा इस लिये नहीं की वो दोषी हैं बल्कि इस लिये क्युकी उसका इकोनोमिक स्टैण्डर्ड ज्यादा हैं।

जो उस समय १. ५ लाख का कम्पेन्सेशन पा चुके हैं वो बड़े निराश हैं इस फैसले से।  उनके हिसाब से अगर सजा सलमान को होती हैं और उनको अब कोई कम्पेन्सेशन नहीं दिया जाता हैं तो उन्हे क्या फायदा हुआ ?

अब केस सलमान को सजा दिलवाने के लिया था या घायल को कम्पेन्सेशन ?

सलमान के बिगड़े हुए रईस हैं और उनको सजा देना जरुरी हैं पर सजा उन सब भी मिले जो राइस / अमीर नहीं हैं लेकिन कानून का उलंघन तो उन्होंने भी किया हैं।

कानून को इम्पार्शिअल बनाना जरुरी हैं




No comments:

Post a Comment

Blog Archive