मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

December 30, 2015

हैप्पी नई ईयर २०१६ वेलकम

नव वर्ष आने को हैं
कुछ कहेंगे ये हिन्दू नव वर्ष नहीं हैं
कुछ कहेंगे ये अंग्रेजो की देन हैं
यानी साल कितने भी आये जाए
मानसिकता नहीं बदलती 
तो कुछ नहीं बदलता
बचपन से साल के कैलेंडर को
बदलते देखा हैं
समय फिर भी शायद नहीं बदला हैं
हाँ समय भी बदल जाए पर
हम खुद ना बदले तो समझिए
जीवन सार्थक हैं
अब देखिये कितना विरोधाभास हैं
हमारी अपनी सोच मे
कभी कहते हैं मानसकिता बदलो
कभी कहते हैं खुद को मत बदलो
आने वाले साल में
हर किसी का जीवन भय मुक्त हो
हर किसी को वो सब मिल जाए
जिसकी उसको कामना हो
बस इसी कामना के साथ
हैप्पी नई ईयर २०१६
वेलकम

No comments:

Post a Comment

Blog Archive