ब्लागस्पाट.कॉम से ब्लागस्पाट.इन यानी अब ये साफ़ पता चल जाएगा की ब्लॉग किस देश के सर्वर पर हैं अभिव्यक्ति की स्वंत्रता ख़तम होगयी हैं क्युकी अब बहुत आसानी से किसी को भी पता चल जाएगा की ब्लॉग लेखक किस देश का निवासी हैं और उस देश के कानून के अन्दर उस पर कार्यवाही करने की स्वंत्रता अब हो गयी हैं ।
यानी अगर आप को भ्रम हैं की क़ोई ब्लोगर थाईलैंड में रहता हैं और वहाँ से कमेन्ट करता है तो आप उसके ब्लॉग का यू आर अल चेक कर ले अगर वो .इन हैं तो ब्लॉगर भारत में हैं ना की थाईलैंड में ।
लीजिये सोचा अब हम तकनीक के शेर्लोक होम हो गये हैं सो झट से कुछ जाने हुए विदेशी ब्लॉगर यानी समीर के ब्लॉग पर पहुच गए लेकिन वहां का नज़ारा भी ब्लागस्पाट.इन ।
फिर सोचा शायद गूगल इन हिंदी भाषियों को अलग सर्वर पर पहुचा दिया तो अपने इंग्लिश ब्लॉग सब .ब्लागस्पाट.इन ही हैं ।
फिर खबर पढी की आप अगर इंडिया में हैं और क़ोई ब्लॉग खोलते हैं तो वो आप को ब्लागस्पाट.कॉम की जगह ब्लागस्पाट.इन दिखेगा
क़ोई ब्लॉगर जो विदेश में हैं ज़रा दो तीन ब्लॉग खोल कर देखे जैसे ये ब्लॉग या समीर का ब्लॉग जो मुझे तो .इन दिख रहे और बताये क्या उनको .कॉम दिख रहे हैं या क्या दिख रहे हैं
जवाबो के इंतज़ार में
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
http://www.hindi2tech.com/2012/02/blogpotin-blogpotcom.html
ReplyDeleteis link ko padh kar bhi samjhaa jaa saktaa haen link jod rahee hun
मुझे तो केवल .com ही दिख रहा है। मैने ये तीन ब्लाग खोलकर देखे हैं।
ReplyDeletehttp://kabaadkhaana.blogspot.com/
http://mypoeticresponse.blogspot.com/
http://indianwomanhasarrived.blogspot.com/
in हो या com ब्लाग खुल रहे हैं, यही संतोष की बात है।
ReplyDeleteरचना जी,
ReplyDeleteआप जीस देश मे है उस देश का डोमे्न दिखेगा। मुझे http://mypoeticresponse.blogspot.com.au/ दिखायी दे रहा है। ब्लागस्पाट के सभी सर्वर अमरीका मे ही है। केवल जिस देश से रीक्वेश्ट आती है उस देश से संबधित टाप लेवल दिखेगा।