सचिन का महा शतक बन गया
तो क्या पता ही था बंगलादेश के खिलाफ या आयरलैंड के खिलाफ ही बनेगा !!!!
तो क्या टीम तो हार ही गयी ?
तो क्या शतक ही तो था ?
अब तो रिटायर होगा ना ??
क़ोई भी जब क़ोई माईल स्टोन यानी मील का पत्थर तक अपने पैरो के निशान बनाता हैं तो उसके पीछे उसके सालो के सपने , उनको पूरा करने का अथक परिश्रम और अपने जीवन की अभिलाषा सब जुड़े होते हैं ।
आज सचिन ने जो मील का पत्थर क्रिकेट के रास्ते पर लगा दिया हैं वहाँ जब क़ोई और पहुँच जाए और उसको छू ले तो बस वही अधिकारी हैं सचिन से आगे जाने का ।
कभी पढ़ा था
मंजिल तक पहुचना जितना जरुरी हैं उस से भी ज्यादा जरुरी हैं सही और सच्चे रास्ते पर चल कर मंजिल तक पहुचना । सचिन का नाम आज तक किसी मैच फिक्सिंग या घोटाले में नहीं सूना । क्रिकेट के प्रति उसका जूनून आज उसको उस मुकाम पर ले आया जहां ये सब प्रशन बेमानी हैं की किसके खिलाफ शतक लगा , कितने दिन बाद लगा , अब रिटायर हो जाये इत्यादि ।
एक बार शाहरुख़ खान ने अपने बड बोले पन की आदत के चलते अमिताभ बच्चन पर टीका टिपण्णी करते हुए कुछ कहा था , वो याद नहीं हैं हां अमिताभ का दिया हुआ जवाब जरुर याद हैं
अमिताभ ने कहा था पहले शाहरुख़ 60 साल के हो जाए , और उनको काम मिलता रहे तब मै रहा तो उनके वक्तव्य पर कुछ कहूंगा ।
सचिन और अमिताभ को देख कर लगता हैं
सपने देखो और उनको पूरा होने की कामना भी करो , उनको पूरा करने के लिये अपनी पूरी ताकत भी लगा दो । फिर हर सपना जरुर पूरा होगा ।
सचिन को १०० शतक की बधाई
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
March 20, 2012
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सहमत हू
ReplyDeleteबधाई!
ReplyDelete