मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

February 04, 2013

मेरी बधाई और शुभकामना घुघूती जी के पूरे परिवार के साथ हैं

अत्यंत हर्ष के साथ सूचित कर रही हूँ की घुघूती बासूती जी नानी बन गयी हैं और उनके घर एक नन्ही परी  आयी हैं .
घुघूती बासूती जी के घर में ये पहली ग्रैंड चाइल्ड हैं और  घुघूती बासूती जी की माँ जो 90 वर्ष की हैं और घुघूती जी के साथ ही रहती हैं अत्यंत हर्षित हैं अपनी बेटी की नातिन के जनम पर

मेरी बधाई और शुभकामना घुघूती जी के पूरे परिवार के साथ हैं और
उनकी नन्ही परी के लिये ढेर सारा प्यार


घुघूती जी का आग्रह हैं की नाम सुझाए

23 comments:

  1. अरे वाह ! ये तो बहुत ही खुशी की बात है । हमारी ओर से भी ढेरों शुभकामनाएं और बधाई

    ReplyDelete
  2. अरे वाह !
    घुघूती जी को और उससे भी ज्यादा घुघूती जी की माँ को ढेर सारी बधाई।
    मेरी तरफ से नाम : स्वप्न मञ्जूषा :):)

    ReplyDelete
  3. घुघूती जी को हार्दिक बधाइयाँ... एवं शुभकामनाएं.
    साथ ही "कन्या रत्न" को भी आशीर्वाद.

    ReplyDelete
  4. बहुत भाग्यशाली होते हैं वह जिनके जीवन में यह ख़ुशी आती है ....घुघूती जी को अशेष शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  5. घुघूती जी को हार्दिक बधाई, ढेर सारी शुभकामनाएँ..

    ReplyDelete
  6. घुघूती जी को और उनके समस्त परिवार को बहुत बहुत बधाई....

    ReplyDelete
  7. हार्दिक बधाइ

    ReplyDelete
  8. वे खुशनसीब हैं , भरे पूरे परिवार को हार्दिक बधाई ...
    आपका धन्यवाद रचना !

    ReplyDelete
  9. बधाई बेटी के जन्म पर।

    नाम 'रीना' रखना अच्छा रहेगा।

    ReplyDelete
  10. जिसने नानी बनाया है उसको नीना भी कहा जा सकता है।

    ReplyDelete
  11. घुघूती जी और उनके स्वजनों को अशेष शुभकामनायें और बिटिया के लिए अनंत आशीष !

    ReplyDelete
  12. नन्हीं परी के आने की ढेरों मंगलकामनाओं के साथ आप सबको बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  13. नानीजी और परनानी जी को सपरिवार बहुत बधाई। ईश्वर इन नन्ही परियों के लिए ऐसे ही घर चुनता रहे तो क्या बात है !
    बरखा , रिमझिम , स्निग्धा , श्रद्धा , आदि आदि :)

    ReplyDelete
  14. .
    .
    .
    बड़ी अच्छी खबर है रचना जी...

    बधाई घुघुती जी को और आप को भी...

    रही बात नाम की तो मैं आबीरा सुझाउंगा... हिब्रू शब्द है और अर्थ है 'शक्तिशाली और बहादुर भी'... बहुत पहले पढ़ी एक कहानी की नायिका थी आबीरा...


    ...

    ReplyDelete
  15. घुघूती जी को नानी और उनक माँ को परनानी बनने की ढेर सारी बधाई !

    ReplyDelete
  16. रचना...सबसे पहले तो आपका शुक्रिया इस शुभ समाचार देने के लिए...घुघुतीजी को बहुत बहुत बधाई हो नानी बनने के लिए और परनानी को तो दुगुनी बधाई...अब तक तो ढेरों नाम पहुँच गए होंगे घुघुती दी के पास :)नन्ही मुन्नी प्यारी परी को बहुत प्यार और आशीर्वाद..

    ReplyDelete
  17. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  18. रचना व सभी मित्रों का आभार।
    नाम पर चर्चा, खोज जारी है। अभी सहमति तन्वी नाम पर बनती नजर आ रही है। मैंने बिटिया को यह सुझाव अवश्य दिया है कि एक बीच का नाम भी रखे, जैसे अदिति मोहिनी में अदिति के साथ मोहिनी। यह बीच का नाम स्त्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि सरनेम से वास्तव में हमें कोई लेना देना नहीं होता, उधार का ओढ़कर हम बैठ जाती हैं।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  19. मेरी टिप्पणी कहाँ गई?
    घुघूतीबासूती

    ReplyDelete
  20. बधाई !बधाई !बधाई !चार पीढ़ी एक साथ .

    ReplyDelete
  21. घुघूती जी को हार्दिक बधाइयाँ... एवं शुभकामनाएं.

    ReplyDelete

Blog Archive