वाल मार्ट - भारती एयर टेल के साथ भारत में पहले ही आ चूका हैं
कर्फुर भी मुझे दिल्ली में दिखा
जहाँ तक मेरा ख्याल हैं वाल मार्ट में बिकने वाला सामान सब चाइना का होगा , दाल सब्जी समेत क्युकी वहाँ से सस्ता कहीं नहीं मिलता . वहाँ से खरीद कर वालमार्ट सब जगह बेचता हैं
भारत से भी तमाम एक्सपोर्टर अपना माल इन कंपनियों को बेचते हैं लेकिन ओपन अकाउंट और क्रेडिट पर लेकिन उन मे से ९० प्रतिशत भी खुद कुछ नहीं बनाते हैं . सब बनवाते हैं
यानी बिचोलिये ही हैं
वाल मार्ट की अपनी ऑफिस बंगलौर में २० साल से माल खरीदने कर आगे बेचने के लिये वहाँ भारतीये नौकरी करते हैं पर एक्सपोर्टर से तगड़ा कमीशन लेते हैं माल पास करने का
छोटे एक्सपोर्टर को कोई नहीं गिनता
वालमार्ट के आने से बेरोजगारी बढ़ेगी
और हाँ अभी जो बच्चे खेतो में काम करते हैं वो भी नहीं कर सकेगे क्युकी बाल मजदूरी वालमार्ट को मंजूर नहीं
तैयार हो जाए चाइना का ५० किलो का कद्दू का एक टुकड़ा खाने के लिये या २० किलो के टमाटर का एक टुकड़ा खाने के लिये
अभी अगर फ्रीज से काम चला लेते हैं तो पत्नी श्री के लिये डीप फ्रीजर लेने के लिये वालमार्ट ही जाना होगा
और हाँ विदेशो में इन स्टोर में समान इस लिये सस्ता मिलता हैं क्युकी खरीद वहाँ से होती हैं , उस देश से जहां समान सस्ता होता हैं यानी भारत , चाइना , विएतनाम इत्यादि
अब भारत से खरीद कर भारत में ही बेचेगे तो सस्ता का फंडा क्या चलने वाला हैं ??
हाँ वो अमीर भारतीये बिजनेस मेन जिन्होने इन कंपनियों में भारतीये पैसा निवेश कर रखा हैं वो अपने निवेश को इन कंपनियों से निवेश करवा कर शायद वापस ला सके ।
लेकिन हमारे छोटे उद्योगों को ख़तम करने का नया तरिका हैं ये ।
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
यदि बाहर ठंड अधिक हो तो घर में स्वेटर पहन कर ही निकलना चाहिये। यही इसका भी सत्य है।
ReplyDeleteयदि बाहर ठंड अधिक हो तो घर में स्वेटर पहन कर ही निकलना चाहिये। यही इसका भी सत्य है।
ReplyDeleteमैं तो विपक्ष में हूँ जी
ReplyDeleteइस बारे में कल लिखा भी था
कांग्रेस सरकार या जहांगीर दरबार
प्रणाम
बिल्कुल नहीं, बाजार को खुला छोडना चाहिए
ReplyDeleteविपक्ष में.
ReplyDeleteयदि बाहर ठंड अधिक हो तो घर में स्वेटर पहन कर ही निकलना चाहिये।
ReplyDeleteयह उचित ही है।
mai paksh me hoo
ReplyDeleteबाजार में प्रतिस्पर्धा होने पर उपभोक्ताओं का ही भला होगा....
ReplyDeleteभारत में इसका सफल होना मुश्किल है.रिटेल में उतरकर पहले भी कई देशी और विदेशी कंपनियाँ हाथ जला चुकी है.पिछले कुछ सालों में हमारे शहर में भी कई स्टोर्स खुले जिन पर माचिस से लेकर मोबाईल तक सब मिलता था.लेकिन एक एक कर सब जल्दी ही बंद भी हो गए और कुछ होने के कगार पर है.
ReplyDeleteपर इस बारे में अभी पक्ष और विपक्ष को सुन रहे हैं.अभी कुछ नहीं कह सकते.
अब भारत से खरीद कर भारत में ही बेचेगे तो सस्ता का फंडा क्या चलने वाला हैं ??
ReplyDeleteaap ki sarkar ka kiya faida hai...???
jai baba banaras......