मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

November 30, 2011

वालमार्ट - आप पक्ष में या विपक्ष में ??

वाल मार्ट - भारती एयर टेल के साथ भारत में पहले ही आ चूका हैं
कर्फुर भी मुझे दिल्ली में दिखा
जहाँ तक मेरा ख्याल हैं वाल मार्ट में बिकने वाला सामान सब चाइना का होगा , दाल सब्जी समेत क्युकी वहाँ से सस्ता कहीं नहीं मिलता . वहाँ से खरीद कर वालमार्ट सब जगह बेचता हैं
भारत से भी तमाम एक्सपोर्टर अपना माल इन कंपनियों को बेचते हैं लेकिन ओपन अकाउंट और क्रेडिट पर लेकिन उन मे से ९० प्रतिशत भी खुद कुछ नहीं बनाते हैं . सब बनवाते हैं
यानी बिचोलिये ही हैं
वाल मार्ट की अपनी ऑफिस बंगलौर में २० साल से माल खरीदने कर आगे बेचने के लिये वहाँ भारतीये नौकरी करते हैं पर एक्सपोर्टर से तगड़ा कमीशन लेते हैं माल पास करने का
छोटे एक्सपोर्टर को कोई नहीं गिनता

वालमार्ट के आने से बेरोजगारी बढ़ेगी
और हाँ अभी जो बच्चे खेतो में काम करते हैं वो भी नहीं कर सकेगे क्युकी बाल मजदूरी वालमार्ट को मंजूर नहीं

तैयार हो जाए चाइना का ५० किलो का कद्दू का एक टुकड़ा खाने के लिये या २० किलो के टमाटर का एक टुकड़ा खाने के लिये
अभी अगर फ्रीज से काम चला लेते हैं तो पत्नी श्री के लिये डीप फ्रीजर लेने के लिये वालमार्ट ही जाना होगा

और हाँ विदेशो में इन स्टोर में समान इस लिये सस्ता मिलता हैं क्युकी खरीद वहाँ से होती हैं , उस देश से जहां समान सस्ता होता हैं यानी भारत , चाइना , विएतनाम इत्यादि

अब भारत से खरीद कर भारत में ही बेचेगे तो सस्ता का फंडा क्या चलने वाला हैं ??
हाँ वो अमीर भारतीये बिजनेस मेन जिन्होने इन कंपनियों में भारतीये पैसा निवेश कर रखा हैं वो अपने निवेश को इन कंपनियों से निवेश करवा कर शायद वापस ला सके ।

लेकिन हमारे छोटे उद्योगों को ख़तम करने का नया तरिका हैं ये ।

10 comments:

  1. यदि बाहर ठंड अधिक हो तो घर में स्वेटर पहन कर ही निकलना चाहिये। यही इसका भी सत्य है।

    ReplyDelete
  2. यदि बाहर ठंड अधिक हो तो घर में स्वेटर पहन कर ही निकलना चाहिये। यही इसका भी सत्य है।

    ReplyDelete
  3. मैं तो विपक्ष में हूँ जी
    इस बारे में कल लिखा भी था
    कांग्रेस सरकार या जहांगीर दरबार

    प्रणाम

    ReplyDelete
  4. बिल्कुल नहीं, बाजार को खुला छोडना चाहिए

    ReplyDelete
  5. यदि बाहर ठंड अधिक हो तो घर में स्वेटर पहन कर ही निकलना चाहिये।
    यह उचित ही है।

    ReplyDelete
  6. बाजार में प्रतिस्‍पर्धा होने पर उपभोक्‍ताओं का ही भला होगा....

    ReplyDelete
  7. भारत में इसका सफल होना मुश्किल है.रिटेल में उतरकर पहले भी कई देशी और विदेशी कंपनियाँ हाथ जला चुकी है.पिछले कुछ सालों में हमारे शहर में भी कई स्टोर्स खुले जिन पर माचिस से लेकर मोबाईल तक सब मिलता था.लेकिन एक एक कर सब जल्दी ही बंद भी हो गए और कुछ होने के कगार पर है.
    पर इस बारे में अभी पक्ष और विपक्ष को सुन रहे हैं.अभी कुछ नहीं कह सकते.

    ReplyDelete
  8. अब भारत से खरीद कर भारत में ही बेचेगे तो सस्ता का फंडा क्या चलने वाला हैं ??
    aap ki sarkar ka kiya faida hai...???

    jai baba banaras......

    ReplyDelete

Blog Archive