मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

April 17, 2013

सो वोट करिये २४ घंटे में एक बार

बहुत ही विश्वस्त सूत्रों से पता चला हैं की अलग अलग केटेगरी में जो ब्लॉग नामांकित हुए हैं उनमे से ४ ब्लॉग एक ही व्यक्ति हैं . यानी अब ये तो मान ही लेना चाहिये की हिंदी ब्लॉग्गिंग इन्ही के कंधो पर टिकी हैं
वोटिंग करना बड़ा रोचक हैं इस ब्लॉग नॉमिनेशन में

मान लीजिये आप के दस ब्लॉग हैं , यानी आप के अपने दस ब्लॉग
तो आपके पास १० ओपन आईडी हुए
ओपन आईडी बोले तो  आप के ब्लॉग का यू आर एल

सो भैया सबसे पहले अपने डेश बोर्ड को खोलिये और लोग इन कर लीजिये
अब वोट वाला पेज एक नए टैब  में खोल ले 
अब वोट वाले पेज पर जहां ओपन आईडी लिखा हैं वहाँ क्लीक करिये
और लोग इन पेज खुल जाएगा
वहाँ ब्लॉग का यू आर एल डाल दीजिये सामने साइन इन लिखा होगा
उसको क्लिक कर दीजिये
उसके बाद आप वैलिडेट होने तक रुकना पड़ेगा
जब वैलिडेट की प्रक्रिया हो जाएगी
तो हिंदी का सर्व शेष्ठ ब्लॉग चुनिये स्क्रॉल करना होगा
उसके सामने वाले टैब पर अपनी पसंद के ब्लॉग को स्क्रॉल करके ऊपर लाईये
उसके बाद उसके आगे ही लिखा होगा वोट करिये वहां बटन दबा दीजिये
फिर इंतज़ार करिए
जब वो कहे आप का वोट होगया तो चेक करिये उसी ब्लॉग का नाम था या नहीं
अब वही लोग आउट करिये

और अपने दुसरे ब्लॉग यूआरएल को डालिये
और पूरी प्रक्रिया दुबारा करिये


१0  वोट जब पड़ जाते हैं तो १% बढ़ता हैं



सो वोट करिये २४ घंटे में एक बार


किसको वोट दे रहे हैं

नारी ब्लॉग को दे दे

कितनी अच्छी तरह समझया हैं


पिछली पोस्ट जरुर पढिये बड़ी रोचक हैं  वरना १ ६ ० पाठक ना आते













No comments:

Post a Comment

Blog Archive