कभी अगर आप ने किसी मदारी को बंदरिया को नचाते देखा होगा तो आप को महसूस होगा की अपने आस पास लगा मजमा देख कर बंदरिया ज्यादा ही उछल कूद मचाती हैं । जितनी भीड़ बढ़ती जाती हैं उतना जी बदरिया का नाचना बढ़ता जाता हैं ।
कभी कभी उसकी गुलाटीया देखने वाली होती हैं । कभी सर पर दुपट्टा लेकर वो एक बहू बन जाती हैं तो कभी हाथ में पर्स लटका कर एक फिल्म स्टार ।
बस मजेदार बात यही होती हैं वो भीड़ में ही खुश रहती है और मदारी की रस्सी से बंधी अपने करतब दिखाती रहती हैं ।
डोर हमेशा मदारी कर हाथ में रहती हैं और डुग डुगी भी ।
आज कल काजोल का नया विज्ञापन भी बंदरिया पर ही हैं
दिस्क्लैमेर
इस पोस्ट का किसी बंदरिया से कोई लेना देना नहीं हैं अगर किसी बंदरिया को बुरा लगा हो या उसके मदारी को बुरा लगे तो सूचित करे , पोस्ट हटा दी जायेगी ।
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2011
(126)
-
▼
June
(15)
- मठाधीश के बाद मठ की जानकारी बिना किसी सक्रियता क्रम
- हे नर , क्यों आज भी इतने कमजोर हो तुम
- हमे तुम्हारा प्यार नहीं तुम्हारा कर्तव्य चाहिये
- मेरी पसंद के दो रुख
- मठाधीश बदलते रहे
- ५ साल होगये पता भी नहीं चला , मै यहाँ खुश होने आय...
- इस पोस्ट का किसी बंदरिया से कोई लेना देना नहीं हैं
- जानकारी चाहिये
- मेरा कमेन्ट
- हमारी वाणी संचालक ध्यान दे और अपने नियम का पालन खु...
- समस्या भ्रष्टाचार होती तो निपटा सकते थे लेकिन समस्...
- क्षमा
- क्या आप सर्टिफाइड लेखक बनना चाहते हैं
- हर जगह, हर मुद्दे पर, इर्द गिर्द फैले कचरों पर सहम...
- पूरा देश जेल जा सकता हैं अगर हर कानून पूरी तरह लाग...
-
▼
June
(15)
यहाँ तो बंदरिया मदारी की रस्सी के इशारे पर नहीं माउस के इशारे पर बिल्ली नाच म्याऊं कर रही है और गुर्रा भी रही है।
ReplyDeleteBANDARIA TO GUSSE SE PAGAL HO GAYGEE AGAR US NE IS CO PADH LIYA TO......
ReplyDeleteHAM SAMJH KI KOSHISH KAR RAHE HAI ....
JAI BABA BANARAS.....
समझ गये जी इशारा
ReplyDeleteप्रणाम
इशारों इशारों में सब कह दिया.....
ReplyDelete:)
ReplyDeleteअगर ऐसा कुछ है तो बात नहीं पहुंची जगह तक या परवाह नहीं.
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
डिस्क्लेमर:
इस पोस्ट का किसी बंदरिया से कोई लेना देना नहीं हैं अगर किसी बंदरिया को बुरा लगा हो या उसके मदारी को बुरा लगे तो सूचित करे , पोस्ट हटा दी जायेगी ।
हा हा हा हा,
Good One !
वैसे किसी भी बंदरिया को यह पोस्ट बुरी क्यों लगेगी, यह तो विज्ञापन कर रही है उसका... मजमा और बढ़ेगा इस से, यही तो बंदरिया चाहती है... :))
...
प्रवीण की बात से प्रायः सहमत होना पड़ता है। वैसे बन्दरिया का नाचना या नचाना कानून विरुद्ध है, हर बन्दरिया व मदारी को सूचित कर दिया जाए।
ReplyDeleteघुघूती बासूती
बड़ी करतबी बंदरिया है -हमारे पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसे चटक बताशी कहते हैं ....
ReplyDeleteकुछ दिन तो थोडा दूर से तमाशा देख लिया करते थे लेकिन अब वो भी बंद हो गया है.
ReplyDelete???
ReplyDelete