ऐसे किसी भी राष्ट्र के साथ मैत्री के सम्बन्ध स्थापित नहीं हो सकते हैं जहां की आर्मी वहाँ के प्रधानमंत्री और संसद और वर्तमान शासन की बात ना सुनती हो। ऐसे सम्बन्ध को स्थापित करने की कोशिश में अपने सैनिको की बलि देना एक अपराध हैं और इसके लिये कोई क्षमा नहीं हो सकती हैं।
बात चीत के दरवाजों पर जब चौकीदार टेररिस्ट हो तो उन दरवाजों पर सांकल चढ़ा कर ताले बंद कर देने चाहिए।
और ये बार बार वहाँ जाना वो भी हमारे प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री का हमारे देश के लिये खतरा हैं। अगर कभी इनको बंदी बना लिया गया तो ना जाने फिरोती में किस को छोड़ना पड़े और किस की बलि देनी पड़े।
बात किसी पार्टी की नहीं हैं और जो लोग इस समय बी जे पी या कांग्रेस के खिलाफ कुछ भी स्टेटस दे रहे हैं वो सही नहीं कर रहे हैं
बात चीत के दरवाजों पर जब चौकीदार टेररिस्ट हो तो उन दरवाजों पर सांकल चढ़ा कर ताले बंद कर देने चाहिए।
और ये बार बार वहाँ जाना वो भी हमारे प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री का हमारे देश के लिये खतरा हैं। अगर कभी इनको बंदी बना लिया गया तो ना जाने फिरोती में किस को छोड़ना पड़े और किस की बलि देनी पड़े।
बात किसी पार्टी की नहीं हैं और जो लोग इस समय बी जे पी या कांग्रेस के खिलाफ कुछ भी स्टेटस दे रहे हैं वो सही नहीं कर रहे हैं
अपने ऊपर सयंम रख कर ही लिखिये
No comments:
Post a Comment