मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

February 28, 2010

ब्लोगवाणी पसंद ना पसंद

ब्लोगवाणी पर विज्ञापन दिखने लगे हैं । ब्लोगवाणी की पसंद ना पसंद का टैग केवल और केवल ब्लॉग पर होना चाहिये ना की ब्लोगवाणी के पेज पर ताकि लोग कम से कम ना - पसंद करने के लिये ही सही ब्लॉग को खोले तो ।

February 27, 2010

baloon burst

people simply copy the content and try to drive milage out of it . too much air/water in the baloon and it bursts on holi. most blog posts are a reply to taunts . people fanthom replies as wrong where as they forget the original post

February 26, 2010

विपक्ष का वॉक आउट

नया बजट आ गया महगाई आज कुछ और बढ़ गयी वो कहते हैं फ़िक्र नोट क्युकी बजट इस साल के लिये आने वाले और सुनहरे सालो के लिये हैं । कार महगी मोबाइल सस्ता पहले कार सस्ती होती थी सो लोगो को अपनी खुद की कार का महत्व समझाया जाता था । अब मोबाइल बेचने हैं सो मोबाइल सस्ते ।
अभी कानून पारित हों जाए की नेताओ को सरकारी गाडी नहीं मिलेगी तो ये जो विपक्ष का वौक आउट हुआ वो ना होता ।

February 25, 2010

बदल देगे सब कुछ क्या सच मे

लगता हैं लोग / ब्लॉगर या तो कोई फैसला कर नहीं पाते या "रह रह " कर सोचते हैं । अब देखिये इस लिंक पर जितने पुरजोर विरोधी थे सदस्यता शुल्क के वो आज ब्लॉगर संगठन के लिये सदस्यता शुल्क की बात कर रहे हैं ।

ये पहली बार नहीं हुआ हैं सबसे पहले चिटठा चर्चा पर हा हा ही ही के खिलाफ जब आवाज उठाई थी मैने तो वो सब जो विरोध मे समझा रहे थे आज खुद मौज के खिलाफ लिख रहे हैं ।

या तो समय पर साथ नहीं देगे या शायद समय से पीछे ही चल रहे हैं

February 24, 2010

भगवान जाने इतनी सोशल नेटवर्किंग से क्या मिल जाने वाला हैं ???

कितना समय हैं लोगो के पास निरंतर बर्बाद करने के लिये । क्या किसी के घर मे कोई काम नहीं हैं की हर दो दिन तीन दिन बाद एक मीट की खबर आ रही हैं दिल्ली से । इस महगाई के ज़माने मे घर खर्च कैसे चलता हैं या सब के पास सरकारी नौकरी हैं । भगवान जाने इतनी सोशल नेटवर्किंग से क्या मिल जाने वाला हैं ???

February 14, 2010

उफ़ कहा तक गिरेगे पता नहीं

हिंदी ब्लॉग मे एक इतने महान महा पुरुष हैं जो अपने से कम उम्र की महिला ब्लॉगर की पहले तारीफ़ करते हैं , फिर उनके साथ साझा ब्लॉग बनाते हैं और फिर उनके साथ फ्लर्ट करते हैं । उफ़ कहा तक गिरेगे पता नहीं

February 06, 2010

क्रोनोलोजी

चर्चा डोमेन पाबला जी ने नहीं उनके पुत्र ने ख़रीदा हैं और इसीलिये मसिजीवी कि पोस्ट पर अपने चित्र से पाबला जी को आपत्ति हुई और बात मुकदमे तक पहुची । फिर इस प्रकरण मे पाबला जी के नाम को क्यूँ लिया जाता हैं । या तो सबकी मेमोरी शोर्ट हो रही हैं या हम सही बात को करना ही नहीं चाहे रहे हैंमुद्दा मसजीवी कि पोस्ट पर नैतिकता का था पर क़ानूनी बात हुई नैतिकता और कानून का विरोध है क्या ?? अगर गुरप्रीत पाबला कि कम्पनी थे पर मुकदमा करती हैं तो पाबला जी उसको नहीं रोक सकते कानूनन और अगर पाबला जी कि स्वीकरोक्ति हैं कि चर्चा का डोमेन उन्होने ख़रीदा हैं तो किस कानून के तेहत वो मसिजीवी को नोटिस भेज रहे थे । क्या खुद कि स्वीकृति "साक्ष्य " नहीं मानी जायेगी । नैतिकता केवल सामाजिक प्रश्न हैं व्यक्तिगत नहीं और कानून साक्ष्य देखता हैं । एक तरफ गुरप्रीत मसिजीवी को धमकी देते हैं कानून कि तो दूसरी तरफ पाबला जी यानी चर्चा का डोमेन केवल बहाना हैं गुरप्रीत पाबला और बी अस पाबला दो अलग अलग लोग हैं और चिटठा चर्चा गुरप्रीत पाबला कि हैं नाकि बी अस पाबला कि ।

February 04, 2010

कसाब को मराठी आती हैं , उत्तर भारतीयों को आती हैं क्या ?? !!

कसाब को मराठी आती हैं , उत्तर भारतीयों को आती हैं क्या ?? नहीं आती अच्छा हैं बच गए वरना आंतकी साजिश मे धर लिये जाते । वाह राज ठाकरे वाह , आप की नज़र मे उत्तर भारतीये और कसाब एक ही हैं और क्युकी कसब को मराठी आती हैं इसलिये उत्तर भारतीये उस से गये बीते होगये । हम गये बीते ही सही कम से कम समय पर अपने अपने घरो से निकल कर बाहर तो आते हैं आप कहा थे जब आंतकी हमला हुआ था । तब आमची मुंबई नहीं याद आई थी आप को ।

February 02, 2010

माँ बहिन की गाली

ब्लोगिंग को परिवार बना कर
दे दे कर सब को बधाई
कह कह कर तू मेरा भाई
याद दिलाई
हिंदी चीनी भाई भाई
आभासी दुनिया मे
अब गंदगी
हिंदी ब्लोगिंग से आयी
आगे लेजायेगे वो हिंदी को
कंप्यूटर कंप्यूटर तक पहुचा देगे
ताकि माँ बहिन की गाली
सब को समझ आये

Blog Archive