आज कल लोग तकनीक का बड़ा फायदा उठाते हैं । अब ब्लॉग स्पोट मे एक तकनीक हैं कि आप अगर चाहे तो कुछ दिन के लिये अपना ब्लॉग डिलीट कर सकते हैं जी हाँ और बाकी लोग सोचेगे कि आप ब्लॉग जगत छोड़ कर चले गए । आप के मित्र आप के ऊपर पोस्ट लिखेगे और और वो जो आप को पसंद नहीं करते शांति कि सांस लेगे । लेकिन दूसरे ही दिन आप का ब्लॉग फिर दिखने लगेगा । सिंपल हैं आप ने अपने डेश बोर्ड पर डिलीट किये हुए ब्लॉग को अन डिलीट कर दिया । शायद गुगुल ये सुविधा ६ महीने के लिये देता हैं ।
इसी प्रकार से अगर आप गुगुल कि दी हुई सुविधा के तहत अपने ब्लॉग कि सेटिंग मे "adult" को चुने गए तो आप का ब्लॉग सब कोई नहीं दिखेगा और लोग भ्रमित हो जायेगे कि आप ब्लोगिंग को अलविदा कह गए ।
लेकिन ये सब मात्र तकनीक से उपजे भ्रम हैं
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ये दुनिया ही एक भ्रम है :)
ReplyDelete