धमकी देना गैर क़ानूनी हैं । कोई भी वकील , पुलिसवाला या सरकारी अफसर अगर किसी को अपने ओहदे कि वजह से धमकी देता हैं तो वो भी गैर क़ानूनी ही होता हैं ।
निरंतर ब्लॉग पर क़ानूनी कार्यवाही करने कि धमकी दे दी जाती हैं क्या ये सही हैं . अगर आप के पास सन साधन हैं तो जरुर कार्यवाही करे पर धमकी ना दे क्युकी वो भी तो गेर क़ानूनी ही हैं आज एक लिंक मिला आप भी देखे
और इसको भी देखे
वैसे पढ़ा था offence is the best defence सो धमकियों से डरना नहीं चाहिये इनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही हो सकती
ना पसंद के चटके ब्लॉग वाणी पर यानी धमकी देना पसंद
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
सही जानकारी दी आपने!
ReplyDeleteबहुत उपयोगी जानकारी है...
ReplyDeleteबहुत उपयोगी जानकारी है
ReplyDeletenice
ReplyDeleteoffence is the best defence -this is true!
ReplyDelete