कसाब दोषी करार
फैसला कल
क्या फांसी दी जायेगी ??
शायद हाँ ??
कोर्ट फांसी कि सजा दे भी दे तब भी कसाब को फांसी शायद ही हो क्यूँ ??
भारत के पास कोई भी हेंग मेन / जल्लाद हैं ही नहीं आज कि तारीख मे
यानी कसाब को शाही मेहमान कि तरह हम पालते पोस्ते रहेगे
वाह क्या न्याय हैं
करिये कल तक इंतज़ार देखिये क्या कोर्ट कहता हैं
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
गज़ब है यह देश ! फाँसी की सज़ा की प्रासंगिकता को लेकर कई बातें पहले से ही हो रही हैं...अब क्या हो जब फाँसी की सजा पाया व्यक्ति फंदे पर न झूल सके..तब तक जब तक उसे फाँसी देने वाले को न ढूँढ़ लिया जाय !
ReplyDeleteअगर ज़रूरत पड़े तो मैं जल्लाद बनने के लिए तैयार हूँ !
ReplyDelete@- अगर ज़रूरत पड़े तो मैं जल्लाद बनने के लिए तैयार हूँ !
ReplyDeleteWaah ! Nilesh ji...Kya jazba hai !
Hats off to you !
kassab ko phansi me itni deri mujhe pasad nahin kyu ki hamaare desh me pocket maar ko bhi public pakade janne pe phansi ke samman maut ke ghat ytar deti hai aur kanoon kuch nahin karta. to phir itani deri kyun........kyun
ReplyDeleteजनाब मौका मिले तो हम जल्लाद बनकर सब गद्दारों को फांसी चढ़ा दें एक कसाब क्या चीज है पर आतंकवादियों का ठेकेदार सेकुलर गिरोह फांसी देने दे तब न
ReplyDeleteVOILATION...
ReplyDelete:-P :-)
No offence..