मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

May 26, 2012

ट्रेंड सेटर

कितनी अजीब बात हैं पहले लोग परेशान रहते थे की मै हमेशा अंट शंट लिखती हूँ , हिंदी मे गलती करती हूँ , नकारात्मक लिखती हूँ , हिंदी ब्लॉग के सो काल्ड परिवार के खिलाफ लिखती हूँ . अब जब मै ने अपने ब्लॉग को निमंत्रित लोगो के लिये करदिया यानी पाठक को अधिकार दे दिया की वो चाहे तो ही मुझे पढ़े तो भी लोग परेशान हैं , उन्हे ये अलोकतांत्रिक लग रहा हैं .

चलिये ख़ुशी की बात ये हैं की मुझे ट्रेंड सेटर मान ही रहे हैं,

5 comments:

  1. आप बस लिखा करो जी .. कुछ चुनिन्दा लोगो तक भी अगर आपकी आवाज़ पहुंचे , वो ज्यादा जरुरी है .

    विजय

    ReplyDelete
  2. हमें केवल सार्थकता की तलाश होनी चाहिए,रास्ता चाहे जो हो|विजय जी से सहमत|

    ReplyDelete
  3. अरे नया काम करेंगी तो हल्ला तो मचेगा ही:)

    ReplyDelete
  4. हाहाहहाहाह... कुछ तो लोग कहेंगे.......

    ReplyDelete

Blog Archive