मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

December 11, 2010

हम जिस परिवेश मे रहते हैं वहाँ अपने "नाम" से जाने जाते हैं ।

हम जिस परिवेश मे रहते हैं वहाँ अपने "नाम" से जाने जाते हैं । शीला और मुन्नी दो आम नाम हैं लेकिन उनके लिये विशिष्ठ हैं जो इस नाम से जानी जाती हैं । हम सलमान और फराह के ऊपर डंडा लाठी ले कर इसलिये चढ़ सकते हैं क्युकी वो हमारे कोई नहीं हैं लेकिन जब हमारे हमारे अपने या हम खुद यही करते हैं तो उसको गलत नहीं मानते हैं और जिसके प्रति हम ये अश्लीलता / असमानता या जो चाहे नाम दे ले करते हैं उसे ही प्रवचन देते हैं कि वो कुछ गलत समझा । दिनेश जी के जवाब का मै भी इंतज़ार करूगीं ताकि मै भी इस बार कोई ठोस कदम उठा सकूँ ।
काफी इग्नोर कर लिया हैं जब आप लोग समाज के लिये इतना कदम उठाने का सहास रखते हैं तो मै भी एक पहल कर लम्बी लड़ाई कि तयारी क्यों ना करू

खुशदीप जी कि पोस्ट पर मेरा कमेन्ट

5 comments:

  1. इस तरह नाम का किसी विशेष अर्थों में प्रयुक्त होना दुखी कर जाता है।

    ReplyDelete
  2. किसीके नाम को लेकर अश्लील इंगित नहीं करनी चाहिए

    ReplyDelete
  3. हल्के मूड में पोस्ट लिखने वालो की सोच भी हल्की हो सकती है.. सोचा नहीं था, यदि कोई व्यक्ति ये कहता है कि उस पोस्ट या कमेन्ट में रचना शब्द का प्रयोग आपके लिए नहीं किया था तो वो अपने आप को एक बार आईने में जरुर देख ले.. हिंदी के उत्थान के नाम पर यही सब बचा है अब.. वो महिलाये जो इनसे मिलने ब्लोगर मीट में जाती है उनके लिए ये कहा जाना कि फोटो भाभीजी को दिखाई जायेगी.. निसंदेह आपत्तिजनक है..

    ReplyDelete
  4. अब यह गलती कोई समझदार और गंभीर ब्लोगर नहीं करेगा बाकियों पर ध्यान देने की जरुरत ही नहीं है और वो गंभीरता से लेने लायक है ही नहीं एक दिन वो खुद ही चिल्ला चिल्ला कर थक कर बैठ जायेंगे जब कोई भी उनकी सुनेगा ही नहीं |

    ReplyDelete
  5. रचना जी,
    आपने इस तरह की हरकतों का जितना जोरदार विरोध इस बार किया है वैसा पहले कभी नहीं किया(बल्कि जहाँ तक मुझे ध्यान है आपने दुसरी किसी महिला के लिये विरोध किया परंतु खुद पर हो रही टीका टिप्पणी को इग्नोर किया) फिर भी अब मुझे लगता है आपके इस बार के विरोध के सकारात्मक परिणाम ही निकलेंगे .आपको इंतजार करना चाहिये.जिन लोगों में थोडी भी शर्म बाकी हैं वे ये सब करने से पहले हजार बार सोचेंगे.आप इस तरह की बातों से विचलित नहीं होती है ये पहले भी कई बार देख चुका हूँ

    ReplyDelete

Blog Archive