हम जिस परिवेश मे रहते हैं वहाँ अपने "नाम" से जाने जाते हैं । शीला और मुन्नी दो आम नाम हैं लेकिन उनके लिये विशिष्ठ हैं जो इस नाम से जानी जाती हैं । हम सलमान और फराह के ऊपर डंडा लाठी ले कर इसलिये चढ़ सकते हैं क्युकी वो हमारे कोई नहीं हैं लेकिन जब हमारे हमारे अपने या हम खुद यही करते हैं तो उसको गलत नहीं मानते हैं और जिसके प्रति हम ये अश्लीलता / असमानता या जो चाहे नाम दे ले करते हैं उसे ही प्रवचन देते हैं कि वो कुछ गलत समझा । दिनेश जी के जवाब का मै भी इंतज़ार करूगीं ताकि मै भी इस बार कोई ठोस कदम उठा सकूँ ।
काफी इग्नोर कर लिया हैं जब आप लोग समाज के लिये इतना कदम उठाने का सहास रखते हैं तो मै भी एक पहल कर लम्बी लड़ाई कि तयारी क्यों ना करू
खुशदीप जी कि पोस्ट पर मेरा कमेन्ट
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2010
(83)
-
▼
December
(14)
- ४०० करोड़ बीस खाते एक मैनेजर !!!!
- मेरा कमेन्ट यहाँ
- आभासी दुनिया मे अपनत्व खोजने से बेहतर हैं जो अपने ...
- बिना संकलक के हिंदी ब्लॉग पढना बहुत आसान हैं
- टीप कुछ लम्बी होगयी पर कहना जरुरी हैं सो आगे
- ब्लॉग जगत में निर्मल हास्य या तो है ही नहीं या लोग...
- हम जिस परिवेश मे रहते हैं वहाँ अपने "नाम" से जाने ...
- ईमेल पर उत्तराधिकार संबंधी जानकारी
- ईमेल पर उत्तराधिकार संबंधी जानकारी
- नए शक्तिशाली शक्ति पुंज आ चुके हैं और उम्मीद है वे...
- चिटठा जगत का सक्रियता क्रम नहीं डोल रहा हैं , लीजि...
- जो लोग चिटठा जगत पर अपनी पोस्ट क्रम "धड़ाधड़ टिप्प...
- पिद्दी न पिद्दी का शोरबा
- दम लगा के हईशा हिंदी ब्लोगिंग को ऊपर उठाना हैं
-
▼
December
(14)
इस तरह नाम का किसी विशेष अर्थों में प्रयुक्त होना दुखी कर जाता है।
ReplyDeleteकिसीके नाम को लेकर अश्लील इंगित नहीं करनी चाहिए
ReplyDeleteहल्के मूड में पोस्ट लिखने वालो की सोच भी हल्की हो सकती है.. सोचा नहीं था, यदि कोई व्यक्ति ये कहता है कि उस पोस्ट या कमेन्ट में रचना शब्द का प्रयोग आपके लिए नहीं किया था तो वो अपने आप को एक बार आईने में जरुर देख ले.. हिंदी के उत्थान के नाम पर यही सब बचा है अब.. वो महिलाये जो इनसे मिलने ब्लोगर मीट में जाती है उनके लिए ये कहा जाना कि फोटो भाभीजी को दिखाई जायेगी.. निसंदेह आपत्तिजनक है..
ReplyDeleteअब यह गलती कोई समझदार और गंभीर ब्लोगर नहीं करेगा बाकियों पर ध्यान देने की जरुरत ही नहीं है और वो गंभीरता से लेने लायक है ही नहीं एक दिन वो खुद ही चिल्ला चिल्ला कर थक कर बैठ जायेंगे जब कोई भी उनकी सुनेगा ही नहीं |
ReplyDeleteरचना जी,
ReplyDeleteआपने इस तरह की हरकतों का जितना जोरदार विरोध इस बार किया है वैसा पहले कभी नहीं किया(बल्कि जहाँ तक मुझे ध्यान है आपने दुसरी किसी महिला के लिये विरोध किया परंतु खुद पर हो रही टीका टिप्पणी को इग्नोर किया) फिर भी अब मुझे लगता है आपके इस बार के विरोध के सकारात्मक परिणाम ही निकलेंगे .आपको इंतजार करना चाहिये.जिन लोगों में थोडी भी शर्म बाकी हैं वे ये सब करने से पहले हजार बार सोचेंगे.आप इस तरह की बातों से विचलित नहीं होती है ये पहले भी कई बार देख चुका हूँ