आज कल सरकारी संस्थानों मे काम कर रहे अफसर इन्टरनेट की सुविधा मिलने से काम के समय मे सरकारी पैसे से ब्लोगिंग करते नज़र आते हैं । हिन्दी ब्लॉग जगत मे भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो उस समय ब्लोगिंग करते हैं जब ऑफिस मे होते हैं । सरकारी खजाने का दुरूपयोग ऐसे ही होता हैं और हम सब आँख बंद कर के देखते हैं ।
राइट टू इन्फोर्मेशन एक्ट का प्रावधान अब सब कंपनियों मे लागू हो गया हैं । हम मे से कोई भी किसी भी कंपनी से ये पूछ सकता हैं की इन्टरनेट का इस्तमाल उस कंपनी मे कौन कितना कर रहा हैं और किस काम के लिये । दुरपयोग केवल इन्टरनेट का नहीं हैं दुरूपयोग हैं इन्टरनेट पर ब्लोगिंग के लिये नष्ट किये जा रहे समय का जिसको ऑफिस के काम के लिये उपयोग मे लाना चाहिये था ।
हर कंपनी की वेबसाइट पर ये प्रावधान दिया हुआ हैं । मैने ये प्रावधान स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की साईट पर देखा हैं । इसका उपयोग करना और जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आसन हैं और इसके बहुत दूरगामी लाभ भी हैं ।
पहले की दो पोस्ट
No comments:
Post a Comment