जब से ब्लॉग वाणी बंद हुई हैं कमेन्ट मे आये हर कमेन्ट का जवाब देना लाजिमी हो गया हैं । कहीं कोई आभार व्यक्त करता , कहीं कोई बहस करता हैं और तो और कहीं कोई अनाम बन कर अपने ही ब्लॉग पर २० कमेन्ट डालता हैं ।
इसके अलावा किसी किसी ब्लॉग पर तो दस कमेन्ट होते हैं एक ही ब्लॉगर के और कहा जाता हैं सर्वर की समस्या थी । चिट्ठाजगत मे जो ब्लॉग ऊपर ६० कमेन्ट दिखाते हैं उसमे कम से कम ५० कमेन्ट तो ब्लॉग पोस्ट करने वाले के ही मिलतेहैं । किसी ब्लॉग पर तो जिन लोगो ने मोद्रशन सक्षम किया होता हैं वो पोस्ट की अपडेट उसके नीचे कम से कम दस कमेन्ट कर के देते हैं ।
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2010
(83)
-
▼
October
(13)
- ब्लोगिंग का टाइम कैप्सूल बनाना छोड़ दे
- एक कमेन्ट "जाकी पाँव न फटी बिबाई , वो क्या जाने पी...
- एक भरी भरकम समझाइश पोस्ट हैं ये । वही पढे जिनका दि...
- आस्था - पाखण्ड
- मेरे मरने के बाद राम नाम सत्य ना कहना क्युकी मेरी ...
- वर्धा मे ब्लॉग प्रयोगशाला सम्बंधित एक प्रश्न
- हर कुत्ते बिल्ली को आप आदरणीय की कैटेगरी में खड़ा ...
- CWG कोमन वेअल्थ गेम्स के सेलिब्रेशन कोमन मैन के लि...
- प्रियदर्शिनी मट्टू हत्याकांड का फैसला दूरगामी लगता...
- लिंक दे सके तो आभार होगा
- मेरी सोच स्वतंत्र हैं
- एक कमेन्ट
- सर्वर प्रॉब्लम हैं !!!!
-
▼
October
(13)
विचारणीय मुद्दा है ।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमेरे विचार में भी ये चीज़ गलत है, कई लोग अपनी पोस्ट के अंशों को बार-२ कमेन्ट बॉक्स में डालकर उसे चिट्ठाजगत की हॉट लिस्ट में पहुंचाते हैं , लेकिन वे यह भूल जाते हैं की अगर सभी ऐसा ही करने लगें तो फिर हॉट लिस्ट और साधारण लिस्ट में फर्क क्या रह जाएगा ??
ReplyDeleteहाँ किसी से तर्क-वितर्क या टिप्पणीकर्ता का धन्यवाद करने के लिए ब्लॉगर अपनी ही पोस्ट पर कमेन्ट कर सकता है
महक
अगर ऐसा है तो इस तरह की लिस्ट ही बंद कर देनी चाहिए
ReplyDeleteवैसे ब्लोगर पर यह समस्या पिछले दो-तीन महीने से चल रही है..
ReplyDelete"ये ज्ञात रहे कि मैंने अपने किसी भी पोस्ट पर पिछले दो-तीन महीने से कमेंट्स का जवाब नहीं दिया है, सो इसे मेरी सफाई ना मानी जाए. :-)"