सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
October 25, 2010
एक भरी भरकम समझाइश पोस्ट हैं ये । वही पढे जिनका दिल मजबूत हो ।
एक भरी भरकम समझाइश पोस्ट हैं ये । वही पढे जिनका दिल मजबूत हो ।वैसे मजबूत जिगर भी झेलने कि क्षमता रखता हैं । क्षमता से याद आया ब्लॉग लिखने कि क्षमता हो तो आभासी परिवार तुरंत बनजाता हैं । परिवार कि बात करे तो जिनका आभासी परिवार उनका ही बनता हैं जिनका पी आर तगड़ा होता हैं । पी आर तगड़ा तभी हो सकता हैं जब आप का मोबाइल नंबर ब्लॉग पर उपलब्ध हो । ब्लॉग से याद आया एक ब्लोगपर पढ़ा था कमेन्ट मे कि ज़रा फ़ोन करो । कमेन्ट उन्ही को ज्यादा मिलते हैं जो निरंतर लिखते हैं । निरंतर यानी जिन्हे नीर और क्षीर का अंतर पता हो । क्षीर से खीर याद आयी । खीर साबूदाने कि उतनी अच्छी नहीं होती जितनी चावल कि । पुराना चावल बहुत महकता हैं और ब्लॉग पर पुराने ब्लॉगर हमेशा चिर युवा होते हैं । ब्लॉगर से याद आया कुछ ब्लॉगर सबको छोटा मानते हैं अपने से तो कुछ सबको बड़ा मानते हैं अपने से ।और कुछ ये भी मानते हैं कि एक उम्र के बाद महिला युवा नहीं होती । उम्र से याद आया कि एक ५४ साल के ब्लॉगर एक ५५ साल कि ब्लॉगर को माँ कहते हैं । तर्क हर औरत मे एक माँ छुपी हैं । कुतर्क हर पुरुष मे एक पिता क्यूँ नहीं होता । चिर यौवन का अधिकार पुरुष का ही होता हैं । ना ना मे नहीं कह रही एक ब्लॉग पर पढ़ा । चलते चलते ये भी पढ़ा कि अपना चित्र जो दुसरो के ब्लॉग से हटवा चुके थे वो दुसरो का चित्र अपने ब्लॉग से नहीं हटाने वाले .पहले जिस ने चित्र डाला उस पर मुकदमा करने वाले थे अब जो हटवा रहा हैं उस पर करने वाले हैं ।
Blog Archive
-
▼
2010
(83)
-
▼
October
(13)
- ब्लोगिंग का टाइम कैप्सूल बनाना छोड़ दे
- एक कमेन्ट "जाकी पाँव न फटी बिबाई , वो क्या जाने पी...
- एक भरी भरकम समझाइश पोस्ट हैं ये । वही पढे जिनका दि...
- आस्था - पाखण्ड
- मेरे मरने के बाद राम नाम सत्य ना कहना क्युकी मेरी ...
- वर्धा मे ब्लॉग प्रयोगशाला सम्बंधित एक प्रश्न
- हर कुत्ते बिल्ली को आप आदरणीय की कैटेगरी में खड़ा ...
- CWG कोमन वेअल्थ गेम्स के सेलिब्रेशन कोमन मैन के लि...
- प्रियदर्शिनी मट्टू हत्याकांड का फैसला दूरगामी लगता...
- लिंक दे सके तो आभार होगा
- मेरी सोच स्वतंत्र हैं
- एक कमेन्ट
- सर्वर प्रॉब्लम हैं !!!!
-
▼
October
(13)