मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

December 29, 2010

आभासी दुनिया मे अपनत्व खोजने से बेहतर हैं जो अपने हैं उनसे अपने संबंधो को सुधरा जाए ताकि आभासी दुनिया मे रिश्तो को नहीं शब्दों और मुद्दों को जिया जाए

मो सम कौन कुटिल खल .... ?


आप ने सही कहा हैं माथा देख कर तिलक करने की परिपाटी ने काफी मुश्किल किया हैं । मुद्दे के साथ खड़े हो ब्लोगर के साथ नहीं तो बात बनती हैं । लेकिन यहाँ ये नहीं हैं ।
हम आभासी दुनिया मे क्यूँ आये ताकि मन की कह सके और निश्चिंतता से आगे बढ़ सके । अपने सामाजिक सरोकारों से ही कहना होता तो बाहर के समाज मे कम लोग हैं क्या ?/ रिश्तो का निर्मम प्रदर्शन यहाँ लोगो को रिश्तो मे तो बाँध नहीं रहा हां एक दूसरे के प्रति निर्मम जरुर कर रहा हैं ।
हम यहाँ एक दूसरे को टिपण्णी प्रति टिपण्णी से खेमो मे बांधते हैं । जब की इन्टरनेट की सुविधा से हम देश की सीमाए लाँघ रहे हैं फिर रिश्तो मे आभासी दुनिया मे बंधने से क्या हासिल होगा । बस इतना ही की आज एक दुसरो को पेडस्टल पर खडा करके और कल डोर मेट की तरह उस पर पैर पोछ कर निकल जाए ।

आभासी दुनिया मे अपनत्व खोजने से बेहतर हैं जो अपने हैं उनसे अपने संबंधो को सुधरा जाए ताकि आभासी दुनिया मे रिश्तो को नहीं शब्दों और मुद्दों को जिया जाए

मेरा कमेन्ट यहाँ

4 comments:

  1. हास्य और निर्मल हास्य पर इतना कुछ होता रहता है कि कई बार रोने का मन करता है:)
    मुझे तो आपकी इसके बाद वाली पोस्ट "थैंक गोड इस पूरे वर्ष मे आप ने मेरे ऊपर कोई पोस्ट नहीं लिखी अपने ब्लॉग पर सो मूर्ख और कालिदास के ....." विशुद्ध हास्य ही लगा। पता नहीं, मैं सही हूँ या नहीं? कमेंट उस पोस्ट पर न करके इस पोस्ट पर कर रहा हूँ, ये आपको धन्यवाद देने का तरीका है कि मेरे ब्लॉग पर डिलीटेड कमेंट वाले प्रकरण में मुझे गलत नहीं समझा गया। मैंने जब तक आकर देखा, तो कमेंट डिलीट हो चुका था।
    जानता हूँ कि कमेंट मिलने से या न मिलने से आपको फ़र्क नहीं पड़ता, आपने जो करना है करेंगे ही, फ़िर भी मुझे उनका धन्यवाद करना सही लगता है जिन्होंने मेरे लिखे पर समय दिया।
    थैंक्स।

    ReplyDelete
  2. "थैंक गोड इस पूरे वर्ष मे आप ने मेरे ऊपर कोई पोस्ट नहीं लिखी अपने ब्लॉग पर सो मूर्ख और कालिदास के ....." विशुद्ध हास्य ही लगा।

    हास्य ही था पर जिनके ब्लॉग पर कमेन्ट किया उनको इस मे हास्य नहीं नकारात्मकता लगी । हास्य की यही विडंबना हैं की अगर उसका जवाब ब्लैक ह्यूमर से दिया जाए तो लोग बिदक जाते हैं । आप का शुक्रिया

    ReplyDelete

Blog Archive