मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

July 12, 2012

डियर

डियर



आज कल इस शब्द का उपयोग हर कोई ईमेल में करता दिखता हैं
डियर हम अगर अपने से छोटी उम्र के व्यक्ति को संबोधित करते हुए कहते हैं तो वो स्नेह का प्रतीक माना गया हैं , अगर अपने हम उम्र को करते हैं तो वो प्रेम का प्रतीक हैं और अपने से बड़ी उम्र के लोगो के लिये इस का प्रयोग होता ही नहीं हैं .

डियर के साथ सर और मैडम जरुर लगाया जाता हैं अगर अनजान व्यक्ति को मेल दी जाती हैं
डियर के साथ किसी का नाम देकर उस के नजदीकी होने का अहसास करवाया जाता हैं

डियर brother सिस्टर इत्यादि स्नेह का आभास देने के लिये होते हैं

लेकिन किसी अनजान व्यक्ति को डियर के संबोधन को उसके नाम के साथ जोड़ कर लिखना सही नहीं होता हैं , उसकी जगह केवल नाम देना और वो भी Ms. और Mr. लिखना ही सही होता हैं .

वैसे हमारे यहाँ "जी " का बड़ा रिवाज बन गया हैं
मैडम जी
सर जी
टीचर जी
आंटी जी
अंकल जी

अब मैडम , सर ,  टीचर , आंटी , अंकल कोई भी हिंदी का शब्द हैं ही नहीं  और ये सब खुद ही आदर सूचक माने जाते हैं फिर इनके आगे "जी " लगा कर लगता हैं आदर का डबल डोज़ दिया जा रहा हैं 

4 comments:

  1. आभार इस जानकारी के लिये

    प्रणाम

    ReplyDelete
  2. ये पूरी तरह सही नहीं है। प्रोफ़ेशनल व्यवहार में "Dear" किसी भी व्यक्ति (जान पहचान जरूरी नहीं, उम्र में बडे के साथ भी) के लिये लगभग सभी जगह स्वीकार्य है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Neeraj
      There is difference in British english and American english

      Delete
    2. स्वीकार्य है।
      yae aap ne sahii kehaa haen par swikaarya to aaj kal bahut sae shabd haen
      jaese
      color which was initially colour

      Delete

Blog Archive