मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

July 05, 2012

अचंभित होती हूँ अक्सर जब गलत को देख कर भी लोग पता नहीं करते की सही क्या हैं


 मेरा कमेन्ट यहाँ 



ब्रायन कैंडी is brain candy
and its Brain Candy is: insults, riddles, jokes, humor, wordplay, and mind games

ब्रेन कैंडी और ब्रायन कैंडी दोनों बहुत ही अलग बाते हैं
ब्रायन कैंडी पढ़ के लगा शायद क़ोई लेखक/ विदूषक हैं जबकि ये तो एक प्रकार का चुटकुलों का संकलन हैं जो अपमानित करने के लिये कहा गया हैं
आप का दिया लिंक भी यू आर अल में ही कह देता हैं की ये जेंडर पर हास्य हैं . इस पर लंबा आलेख और उस पर टिप्पणी . ऐसे ना जाने कितने बेहुदे जोक्स जगह जहग पडे हैं और ईमेल में एक दूसरे से फॉरवर्ड भी होते हैं .
ना तो ये क़ोई कथा हैं और ना इसका क़ोई भी सन्दर्भ कहीं भी हैं
आशा हैं ब्रेन कैंडी सही कर लेगे
कैंडी फ्लौस को बुढिया का काता कहते हैं भारत में .
पर ब्रेन कैंडी ब्रायन कैंडी कैसे बन गया अचंभित हूँ
वो भी आप के ब्लॉग पर


अचंभित होती हूँ अक्सर जब गलत को देख कर भी लोग पता नहीं करते की सही क्या हैं
कूप मंडूक को भून कर खाया जाना  ही ठीक हैं 

अली जीआप पोस्ट पर कुछ भी लिख सकते हैंमैने किसी बात पर कुछ नहीं कहा हैंमैने ब्रायन पढ़ कर उसका पता नेट पर आप से पूछा और उसके बाद आप को बताया की वो ब्रेन हैं ब्रायन नहींइसके बाद वो शब्द आप ने हटा भी दियामैने धन्यवाद भी दे दियामेरा काम इतना ही था भ्रम ना रहे की ब्रायन क़ोई व्यक्ति हैंआप को पढने वाले बहुत हैं और वो कमेन्ट दे ही रहे हैंअब आप सब कमेन्ट मिटा भी सकते हैंसादररचना 

No comments:

Post a Comment

Blog Archive