मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

January 04, 2009

क्या आप को याद हैं अगर हाँ तो बताये

क्या आप को याद हैं अगर हाँ तो बताये

वह पहली आंतंकवाद से जुडी घटना जो भारत मे हुई थी , जिस मे आंतकवादियों को इस लिये छोड़ा गया क्युकी उनके साथियों ने किसी को अगवा किया था और उसको छोड़ना के लिये अपने साथी आतंकवादियों की रिहाई की मांग की थी ।

हम बहुत जल्दी भूल जाते हैं मुझे एक कयास हैं इस घटना का पर मै श्योर नहीं हूँ ।

2 comments:

  1. मैंने सुना है कि मुफ्ती मुहम्मद सईद की बेटी का अपहरण हुआ था . उसकी भी यही कहानी थी !

    ReplyDelete
  2. विश्वनाथ सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में मुफ्ती की बेटी को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने के लिए आतंकियों से सौदेबाजी न की गयी होती (जो मिलीभगत से किया गया एक नाटक भी हो सकता है) तो संभवतः कंधार काण्ड भी नहीं होता और आतंकियों के हौसले बुलंद नहीं होते जाते.

    ReplyDelete

Blog Archive