मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

February 05, 2009

पब कल्चर के ऊपर कुछ पढ़ना हो तो यहाँ जाए

पब कल्चर क्या हैं और क्यूँ पब इतना पोपुलर हैं ? लोग कम जानते हैं इस विषय मे और पब को केवल और केवल शराब / मदिरा पान और डांस से जोड़ कर देखते हैं । जबकि पब का मतलब होता हैं पब्लिक हाउस जहाँ सब प्रकार के लोग आकर बैठ सकते हैं और आपस मे दोस्ती और सहज परिचय को आगे बढ़ा सकते हैं । पब मे परिवार के सब सदस्य जाते हैं और उम्र के भेद भाव से उपार उठ कर निसंकोच होकर एक दुसरे के साथ मेल मिलाप करते हैं यानी एक सोशल नेटवर्क साईट की तरह होते हैं पब ।
भारत मे पब कल्तुरे को बिना जाने ही इसका विरोध होता हैं क्युकी हम किसी भी नयी चीज़ को बिना समझे उसका विरोध करने के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं । फिर चाहे वो कंप्यूटर हो , या मॉल हो या इंग्लिश मे बात चित हो , या ब्लॉग लिखना हो , या नव युवक युवती का साथ पढ़ना / घूमना हो । हम हमेशा एक संकीण मानसिकता मे अपने को जकड़ कर हर नयी चीज़ को बिना जाने बिना समझे उसका विरोध करते हैं ।

पब कल्चर के ऊपर कुछ पढ़ना हो तो यहाँ जाए
लिंक
लिंक

1 comment:

  1. मैने पब में कई परिवरो को बच्चो के साथ देखा है.. पब में जाकर ड्रिंक लेना या डिनर ये आपकी चाय्स है.. बिल्कुल ठीक लिखा आपने..

    ReplyDelete

Blog Archive