मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

February 01, 2009

संस्कृति बचाये

भारतीये संस्कृति को कैसे बचाया जा सकता है ?? रोज कहीं ना कही , किसी ना किसी को ये ख़तम होती , भ्रष्ट होती , समाप्त होती , धरातल मे जाती दीख ही जाती हैं । कही महिला तो कहीं नयी पीढी को इस संस्कृति के विनाश का कारण माना जाता हैं । मुझे लगता हैं हम सब को एक राष्ट्रिये परिधान { नेशनल ड्रेस कोड } और एक राष्ट्रिये भोजन {नेशनल फ़ूड कोड } बना चाहिये , जिसके लिये संसद मे बाकायदा बिल पास हो और संविधान मे संषोधन किया जाए ।

नेशनल ड्रेस कोड

स्त्री : साड़ी अथवा सूट , साड़ी का रंग सफ़ेद , बॉर्डर भगवा और ब्लाउज हरा । सूट का रंग सफ़ेद , चग्वा किनारी और दुपता हरा । कोई चूड़ी, बिंदी , सिंदूर या साज सिंगार नहीं ताकि सर्वधर्म मान्य हो ।

पुरूष : कुरता -पाजामा या कुरता - धोती । सफ़ेद रंग और भगवा किनारी आस्तीन पर तथा हरे रंग का कॉलर ताकि सर्वधर्म मान्य हो ।

नेशनल फ़ूड कोड

नाश्ता-- रोटी / पराठा अचार के साथ , एक गिलास दूध

दोपहर का खाना-- दाल रोटी सब्जी

रात का खाना --सब्जी रोटी चावल

अगर हम इस प्रकार से संविधान मे संशोधन करवा ले तो धार्मिक या नर - नारी या दो पीढियों का भेद भाव

से मुक्त हो जायेगे और संस्कृति भी बची रहेगी ।

4 comments:

  1. गल्‍ती निकालनेवाले फिर भी कहीं न कहीं कोई कमी ढूंढ ही लेंगे......उनकी सबसे बडी खासियत यही होती है।

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया। परन्तु यह दूध का गिलास और रोटी दाल सबको उपलब्ध कैसे होगा? हाँ शुभ्र वस्त्र भी ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  3. दुनिया मै काफ़ी ऎसे भी लोग है जिन्हे यह सब भी नसीब नही होता,अगर ऎसा हो जाये तो वल्ले बल्ले हो जाये.
    धन्यवाद, आज तो खुश कर दिया

    ReplyDelete

Blog Archive