नेट से प्राप्त किये किसी भी ईमेल पर या किसी भी विषयगत बात के अर्न्तगत प्राप्त किये गए किसी भी ईमेल पर
क्या आप को अपनी पर्सनल ईमेल भेजने का अधिकार हैं । पर्सनल ईमेल यानी जिसको आप अपने मित्रो को भेजते हैं ।
किसी की ईमेल उसका "पर्सनल" एड्रेस होता हैं । पब्लिक डोमेन मे होने का मे मतलब ये नहीं होता की वो सबके लिये कुछ भी भेजने के लिये खुला हैं ।
क्या आप किसी के भी घर का पता पाकर उसको चिट्ठी भेज सकते हैं या उसके घर जा सकते हैं ।
ईमेल एड्रेस भी एक घर के पते की तरह होता हैं उस पर कौन क्या भेज सकता हैं ये घर के मालिक पर निर्भर करता हैं ।
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2009
(166)
-
▼
July
(16)
- इस पोस्ट का समीर या खमीर से कुछ लेना देना नहीं हैं
- एक ब्लॉग जिस को पढ़ कर अच्छा लगा
- उसने कहा था
- चाह नहीं मै सुर बाला के गहनों मे गुथा जाऊं चाह ह...
- सावन की अन्ताक्षरी बोलीवुड स्टाइल मे
- हिन्दी ब्लोगिंग की परिभाषा
- कुकुरमुत्ते ब्लॉगर साहित्यकार
- कुकुरमुत्ते ब्लॉगर साहित्यकार
- क्रिकेट और सुनील गावस्कर , one and the same thing
- एक लिंक जो शायद कभी काम आजाये । देखे ।
- ईमेल एड्रेस भी एक घर के पते की तरह होता हैं
- जरुरी नहीं हैं की हर कोई आप से अन्तरंग होना चाहे औ...
- ब्लॉगर ब्लॉगर संवाद
- चुटकियाँ
- लिंक पसंद आए हो तो जरुर बताये और मसोदा भी कैसा हैं...
- होमोसेक्सुँलिटी पर आज एक बहुत अच्छा लेख हिंदुस्तान...
-
▼
July
(16)
सही कहा आपने । किसी के भी ईमेल पर बेमतलब की बातें लिख कर भेंजना ठीक तो नहीं ही है ।
ReplyDeleteसत्य वचन!
ReplyDelete
ReplyDeleteयाऽहि त हम भि कहता हूँ,
आब देखीए न.. हमको लड़की सब का पता ठेकाना सादी करने का वास्ते भेज देता है,
ई बेक़ूफ़ वेबमास्टर !
पता मालूम होने से क्या होता है?
ReplyDelete10, जनपथ सबको मालूम है। कितने जा पाते हैं अंदर?
आप बड़े प्रेम से (जी, ऐसा ही कहा जाता है) किसी भी ईमेल-आई डी/ डोमेन को रोक सकते हैं अपने घर में घुसने से, मेरा मतलब अपने ईमेल में आने से।
न वह इन-बॉक्स में आ पायेगा, ना स्पैम/ ट्रैश में जा सकेगा। पूरा माल उसी के मुँह पर बाऊँस हो जायेगा :-)
उस ई मेल एड्रेस को इग्नोर लिस्ट मे डाल दिजिये और आराम किजिये
ReplyDeleteसही है।
ReplyDeleteलोगो बेहुदे जोक्स वाली ईमेल भेजते हैं और फिर ईद बदल बदल कर अलग अलग नाम से भेजते रहते हैं . ब्लाक करना , बा उन्स करना
ReplyDeleteसब आता हैं पर जानना चाहती हूँ क्या उन नामो यहाँ डालना
सही होगा
ईद = id
ReplyDelete