मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

July 28, 2009

इस पोस्ट का समीर या खमीर से कुछ लेना देना नहीं हैं

हवा ने मचाया शोर हैं
नारी कानो से कमजोर हैं

अगल बगल वाली जब आयी
मिसेज़ शर्मा से मिल ना पायी

अपनी जोरू को शर्मा जी ने
घर मे छुपाया
और उसको कपूर की पुडिया बताया
हवा लगते ही उड़ जायेगी

पर दूसरे की जोरू
यानी निबरै की चुहिया
सबकी भाभी ,

हँसी ठिठोली
उससे शर्मा जी करते रहे
अपनी बीवी को बहरा बताते रहे

तभी शर्माइन दरवाजे पर दीखी
नारी सशक्तिकरण का डंडा
बेलन हाथ मे लिये

बोली बहिनी तुम जाओ
हम को पता हैं सशक्तिकरण
बातो से नहीं हाथो और लातो से आता हैं
शादी का हर फेरा यही समझाता हैं


तुम अपना समय देश की उन्नति मे लगाओ
शर्मा जी से मै उंचा इसलिये बुलवाती हूँ
ताकि लोग ये ना कहे
उसका पति गूंगा हैं

शर्मा जी हसियाए और खिसीयाए
बोले हम सन्यासी
मूढ़ विवेकहीन , जोरू के गुलाम
अब ना तुमको बहरा बतायेगे


और
सब नारियों के घर जाकर
हम दरवाजे पर टिप्पणी छोड़ आयेगे
पर
अपने घर का दरवाजे पर
नारी ना आए लिख आयेगे

दिस्क्लैमेर
इस पोस्ट का मीर या खमीर से कुछ लेना देना नहीं हैं और जापान मे नेट चलता हैं

14 comments:

  1. बेल दिया पापड़वाले को आत्तो !

    ReplyDelete
  2. बहर में नहीं है...गा नहीं पा रहे. :)

    ReplyDelete
  3. वाह बहुत सुंदर रचना. आभार.

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. वाह ये हुई ना बात !!

    ReplyDelete
  5. gazab kar dala re......................
    maar hi daala mr. buddhimaan ko ...ha ha ha ha

    ReplyDelete
  6. ये खमीर कौन है. बहुत नटखट लगता है.

    ReplyDelete
  7. वाह, यहां तो कई सूरमा हिंदी ब्लाग जगत के उत्थान में जुटे हैं। मजा आ गया।

    ReplyDelete
  8. ओह तो ये है हिंदी ब्लोगिंग की देन

    ReplyDelete

  9. हमको टीपने दिजीए कि हम भाई कुश जी का टिप्पनिया का समर्थन करता हूँ ।

    ReplyDelete
  10. are, vah-jinke liye hai vai bhi samajh gaye.

    ReplyDelete
  11. rachna ji ,padhkar to bus mazaa hi aa gaya .. waah ji waah .. kya khoob likha hai ji ...badhai


    regards

    vijay
    please read my new poem " झील" on www.poemsofvijay.blogspot.com

    ReplyDelete

Blog Archive