मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

August 13, 2009

तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के ,, इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के










तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के




हर चित्र के नीचे एक लिंक हैं जरुर देखे क्युकी ये ही हमारे देश का भविष्य हैं और चिंता मुक्त रहे इनके हाथो मे हमारा देश , हमारी संस्कृति सुरक्षित हैं

पासे सभी उलट गए दुश्मन की चाल के
अक्षर सभी पलट गए भारत के भाल के
मंज़िल पे आया मुल्क हर बला को टाल के
सदियों के बाद फिर उड़े बादल गुलाल के

हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के
तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के

१) देखो कहीं बरबाद ना होए ये बगीचा
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा
रक्खा है ये चिराग़ शहीदों ने बाल के, इस देश को...

२) दुनिया के दांव पेंच से रखना ना वास्ता
मंज़िल तुम्हारी दूर है लम्बा है रास्ता
भटका ना दे कोई तुम्हें धोखे में डाल के, इस देश को...

३) ऐटम बमों के जोर पे ऐंठी है ये दुनिया
बारूद के इक ढेर पे बैठी है ये दुनिया
तुम हर कदम उठाना ज़रा देख भाल के, इस देश को...

४) आराम की तुम भूल भुलय्या में ना भूलो
सपनों के हिंडोलों पे मगन होके ना झूलो
अब वक़्त आ गया है मेरे हँसते हुए फूलों
उठो छलाँग मार के आकाश को छू लो
तुम गाड़ दो गगन पे तिरंगा उछाल के, इस देश को..

12 comments:

  1. वाह.. बहुत सही कहा.. आपका यह अंदाजे बयां बहुत पसंद आया.. देश का ही नहीं, हिन्दी ब्लॉगिंग का भविष्य भी इनके हाथ में है :) हैपी ब्लॉगिंग

    ReplyDelete
  2. क्या बात है सारे बच्चे एक साथ.. बहुत सुन्दर..

    ReplyDelete
  3. आराम की तुम भूल भुलय्या में ना भूलो
    सपनों के हिंडोलों पे मगन होके ना झूलो
    अब वक़्त आ गया है मेरे हँसते हुए फूलों
    उठो छलाँग मार के आकाश को छू लो
    बहुत सुन्दर तस्वीरें भी और संदेश भी बधाई जय हिन्द

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर पोस्ट है. साथ ही सन्देश तो बढ़िया है ही. बच्चे निश्चित तौर पर हमारे देश को आगे ले जायेंगे.

    ReplyDelete
  5. बच्चो से
    लाये है हम तूफ़ान से कश्ती निकाल के
    इस देश को रखना बच्चो संम्भाल के

    १५ अगस्त करीब है इस अवसर पर राष्ट्रिय भावना से ओत प्रोत आलेख और रचना बेहद अच्छी लगी .
    जय हिंद .

    ReplyDelete
  6. वाह सुंद्र्र अति सुंदर और सत्य वचन. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  7. अरे वाह यह तो बड़ी प्यारी पोस्ट है

    ReplyDelete
  8. बहुत बढिया पोस्ट है बधाई।

    ReplyDelete
  9. बहुत प्‍यारी पोस्‍ट .. बहुत अच्‍छा संदेश .. बहुत बढिया लगा !!

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर..स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर और आकर्षक पोस्ट है यह। बधाई।
    स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई।

    ReplyDelete
  12. badhiya andaj hai ..स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete

Blog Archive