मै अगर किसी से व्यक्तिगत सम्बन्ध नहीं बनाना चाहती तो उसको मेल नहीं भेजती , अगर उसकी ब्लॉग पोस्ट पर कुछ ऐसा देखती हूँ जो पसंद नहीं हैं वही कमेन्ट देती हूँ , कमेन्ट मोदेराते होने की स्थिति मे अपने ब्लॉग पर पोस्ट देती हूँ । लोग कहते हैं , लिखते हैं अपनी आपति मेल करनी चाहिये , क्यों भाई क्यों मेल करनी चाहिये । ब्लोगिंग कर रहे हैं ब्लॉग पर ही संवाद करे तो इसमे कष्ट क्यों ।
जिन से व्यक्तिगत संपर्क हैं उनको ईमेल भेज सकना सही लगता हैं पर सबको नहीं ॥
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2009
(166)
-
▼
August
(20)
- कुछ कहता हैं ब्लॉगर क्या कहता है
- कमीने एक लाजवाब मूवी ।
- लिंक पढ़ ले और समझ सके तो समझे । लोग तंग आ चुके हैं
- ...........
- पसंद अपनी अपनी
- वाह ताज !!!!!
- एयर इंडिया कैन्सई एअरपोर्ट
- जयजय जी गणराज विद्या सुखदाता धन्य तुम्हारो दर्शन म...
- क्या खूबसूरती हैं
- ऑन लाइन एल्बम लिंक चाहिये
- स्वप्नलोक मे बंटता ब्लॉगर
- इस पोस्ट पर एक सवाल हैं । लिंक क्लिक करे और जवाब दे
- किस को किस की कमी अखरती हैं पढे
- आप को भी किसी ऐसे ब्लॉगर / ब्लॉग की कमी अखरती हैं ...
- दे दी हमे आजादी बिना खडग बिना ढाल साबरमती के संत ...
- तुम ही भविष्य हो मेरे भारत विशाल के ,, इस देश को...
- भारतीये नक्शे मे गलती को गूगल ने माना .
- ब्लॉग पर चुहल करने वाले पढ़ ले क्या पता कब वकील की ...
- ईमेल क्यूँ भेजे ,? ब्लॉग पर संवाद क्यूँ नहीं ?
- इस पोस्ट को पढ़ कर मुझे लगा की यहाँ कई ब्लोग्गर्स ...
-
▼
August
(20)
सही बात खरी खरी.
ReplyDeleteभई जो चीज पसंद ना आये तो अपना रास्ता नाप कर चलते बनना चाहिए ना! गर गड्ढे हों, पानी से भरे हों तो क्या उन गड्ढों से पानी निकालने के लिए किसि अधिकारी को कहेंगे, मेल लिखेंगे कि पोस्टर चिपकाते घूमेंगे या सड़क पर हम्गामा करेंगे॥
ReplyDeleteक्या वह अधिकारी आपका परिचित हो तभी बात बनेगी। क्या व्यक्तिगत स्म्पर्कों या संबंधों से ही बात बनती है।
मतलब सभी काम संबंध बना कर ही करवाये जाते है- होते हैं
यही कहा जाता है ना कि अपनी पसंद थोपनी नहीं चाहिए
और अगर इमेल पर ही बात करनी है तो कमेंट बॉक्स क्यों? सही कहा..
ReplyDeleteआपकी सोच से सौ फ़ीसदी सहमत.. ई-मेल दो व्यक्तियों के बीच का संवाद है.. जबकि ब्लॉग के जरिए होने वाला संवाद बहुआयामी होता है.. उसे ई-मेल में उतारना उसके दायरे को छोटा करना ही होगा.. हैपी ब्लॉगिंग
ReplyDeleteआपकी सोच से सौ फ़ीसदी सहमत.. ई-मेल दो व्यक्तियों के बीच का संवाद है.. जबकि ब्लॉग के जरिए होने वाला संवाद बहुआयामी होता है.. उसे ई-मेल में उतारना उसके दायरे को छोटा करना ही होगा.. हैपी ब्लॉगिंग
ReplyDeleteआपकी सोच से सौ फ़ीसदी सहमत.. ई-मेल दो व्यक्तियों के बीच का संवाद है.. जबकि ब्लॉग के जरिए होने वाला संवाद बहुआयामी होता है.. उसे ई-मेल में उतारना उसके दायरे को छोटा करना ही होगा.
ReplyDeleteमेरे हिसाब से तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि मुद्दा क्या है?
ReplyDeleteईमेल करें या पोस्ट-परस्पर वार्तालाप से मुद्दा हल करें या जग जाहिर कर उसे विवाद का विषय बना दें.
सब कुछ मुद्दाबेस और इन्टेन्शनबेस है.
प्रणाम!
अपनी अपनी मर्जी.
ReplyDelete{ Treasurer-T & S }