चाह नहीं मै सुर बाला के गहनों मे गुथा जाऊं
चाह हैं बस इतनी साहित्यकार कहलाऊं
सोचा था मेरा लिखा ब्लॉग पर जब छप जाएगा
हर कूड़ा करकट जहां साहित्य कहलाएगा
मै भी नाम दर्ज कराउंगा
और साहित्यकार बन जाऊँगा
पर
साहित्यकार बस मै ही कहलाऊं
इतनी थी ब्लोगरिया इच्छा मेरी
सो
मेरे मामा साहित्यकार ब्लॉगर एक ने बताया
मेरे पिता साहित्यकार ब्लॉगर दो ने गिनवाया
मेरी माँ साहित्यकार ब्लॉगर तीन ने समझाया
क्या हैं साहित्य और कौन हैं साहित्यकार
पूछे जो वो ब्लॉगर हैं
क्युकी साहित्य तो हेरिदिटी मे
सिर्फ़ कुछ ब्लॉगर को मिला हैं
और बार बार उनका ही
लहू खोलता हैं
सो भईया हम तो ब्लॉगर भले
मुद्दे पे लिखे , विवादों मे घिरे
मन बीती कहे जग बीती सहे
पर अपने लिखे को कभी
साहित्य ना कहे
कालजयी होगा तो रह जायेगा
साहित्य तब ख़ुद बन जायेगा
वरना गूगल के साथ ही
विलोम हो जाएगा
साहित्य रचा नहीं जाता
साहित्य रच जाता हैं
रचियता ख़ुद अपनी रचना को
साहित्य साहित्य नहीं चिल्लाता हैं
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2010
(83)
-
▼
June
(15)
- शुक्रिया मैथिली जी एंड सिरिल
- मेरा भारत महान का नारा देने वाले कहीं डूब क्यूँ न...
- हिंदी ब्लॉगर एसोसियेशन
- हिंदी मे ड्राफ्ट
- गलत शायद कोई भी नहीं हैं । ब्लोगवाणी पर ना पसंद कर...
- हमे तुम्हारा प्यार नहीं तुम्हारा कर्तव्य चाहिये
- बड़ी अजनबी लगती हैं ये दुनिया
- मौन
- जो लोग ब्लोगवाणी से खुश नहीं हैं उनके लिये
- नाम मे कुछ तो रखा हैं
- ब्लॉग इंश्योरेंस
- कुकुरमुत्ते ब्लॉगर साहित्यकार
- चाह नहीं मै सुर बाला के गहनों मे गुथा जाऊं चाह हैं...
- काईट्स
- सर को समर्पित
-
▼
June
(15)
"साहित्य रचा नहीं जाता
ReplyDeleteसाहित्य रच जाता हैं"
रचनाधर्मिता का सार तो यही है -बहुत सटीक !
nice
ReplyDeleteसाहित्य रचा नहीं जाता
ReplyDeleteसाहित्य रच जाता हैं
रचियता ख़ुद अपनी रचना को
साहित्य साहित्य नहीं चिल्लाता हैं
-एकदम सही.
मगर आजकल मार्केटिंग के जमाने में बिना चिल्लाये काम भी नहीं चलता. :)