मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

November 18, 2010

बिग बॉस और राखी का इन्साफ किस समय प्रसारित हो ???

आज कल के समय मे जब चॅनल "टू पे " हैं किसी भी ऐसे चैनल के प्रोग्राम पर बैन लगाना क्या उपभोगता के अधिकारों का हनन नहीं होगा ।?आज दर्शक पैसा दे कर प्रोग्राम देखता हैं । जिस ने बिग बॉस देखने के लिये या राखी का इन्साफ देखने के लिये ही कलर्स और इमेजिन चैनल को लगवाया हो तो क्या ये उसके अधिकारों के प्रति अन्याय नहीं होगा । प्रसारण का समय तो प्राइम टाइम ९ बजे ही होता हैं सो क्यूँ चैनेल अपना व्यवसाईक नुक्सान करेगे ।

आज कोर्ट से स्टे मिल गया हैं और बिग बॉस अपने निर्धारित समय पर ही आएगा । आगे देखते हैं क्या होगा

5 comments:

  1. कोर्ट ने किस बात पर स्टे दिया है यह तो पता नहीं लेकिन सरकार ने प्रसारण के कुछ मापदंड बनाए हैं कि adult चैनल देर रात को दिखाये जाएँ ।

    ReplyDelete
  2. पे चैनेल के लिए भी कुछ गाइडलाइंस का पालन जरुरी है !

    ReplyDelete
  3. कभी आप नैतिकता की बात करती हैं जहाँ किसी मेहमान को बुके देना आपको बेकार लगता है,
    कभी आप अनैतिक बात करती हैं, जहां पर अश्लील कार्यक्रमों को आप दिन मे प्रसारित करवाना चाहती हैं
    आपकी सोच समझ मे नहीं आई

    ReplyDelete
  4. बकवास तो कभी भी देखी जा सकती है यदि समय व्यर्थ करने का मन हो।

    ReplyDelete
  5. जहां पर अश्लील कार्यक्रमों को आप दिन मे प्रसारित करवाना चाहती हैं
    is post mae aap ko yae line kehaa dikhi haen ???

    commercialization kae zamane mae kaanun mae upbhogtaa kae adhikaro ki baat haen is post mae

    dubara padhey shaayd meri bloging samjh aa jaaye LBA ko

    ReplyDelete

Blog Archive