मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

October 01, 2011

आधार नंबर

आधार नंबर का एनरोलमेंट शुरू हो चुका हैं । आप सब ने करवाया क्या । आप की RAW इस में आप की सहायता कर सकती हैं । आधार नंबर बनवाने के लिये आप को केवल एक फॉर्म भरना हैं और उसके साथ फोटो पहचान पत्र और प्रूफ ऑफ़ रेसिडेंस जमा करना होगा । उसके बाद biometric होगा और आप की आँखों और उँगलियों की फोटो ली जाएगी । इस प्रक्रिया के तकरीबन ९० दिन के बाद ये नंबर आप को मिल जाएगा ।

ये नंबर एक प्रकार से आप का पहचान पत्र हैं और इस को बनवाने के बाद हर जगह महज ये नंबर देना होगा , किसी और पहचान पत्र की जरुरत नहीं होगी क्युकी आप की सारी जानकारी कम्पूटर पर उपलब्ध होगी ।

विदेश में बसे भारतियों के लिये भी इसको बनाने का प्रावधान हैं ।

ये नंबर unique identification authority of india दे रही हैं
ज्यादा जानकारी यहाँ हैं

3 comments:

Blog Archive