मैने कांग्रेस को वोट नहीं दिया था पर आज नतीजो के रुझान पर नज़र गयी हैं तो सोनिया गाँधी को सलुते करने का मन कर रहा हैं क्युकी उन्होने टूटी बिखरी कांग्रेस को फिर से खड़ा कर दिया एक नेशनल पार्टी के रूप मे ।
मन मे आ रहा हैं की काश अपनी बंधी हुई सोच को बदल कर सोनिया को प्रधानमत्री पद के लिये उपयुक्त पात्र मान लेती । केवल और केवल उनका विशेसी मूल का होना ही इस बात मे बाधक हैं ।
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2009
(166)
-
▼
May
(22)
- मेरे कैमरे से सूरज और चाँद
- मेरे कैमरे से
- ब्लागस्पाट के ब्लॉग पर फोटो आपके कैमरे...
- हो सकता हैं आप को ये जानकारी पहले से ही पता हो फिर...
- मुझे तो "रचना" ही कहे ,
- तो लगा की शायद मैने नब्ज पर सही जगह हाथ रखा ।
- फोस्सिल ""Ida"
- नयी दिशा नया आयाम
- हिन्दी ब्लोगिंग मे एक "कल्ट" बिल्कुल ओब्सिलीट हो ...
- ब्लोगिंग मे २५ स्टाईल प्रचलित हैं
- एक परिवार हैं हिन्दी ब्लोगिंग सही हैं पर हम सब कर...
- मन मे आ रहा हैं की काश अपनी बंधी हुई सोच को बदल कर...
- क्या हिन्दी मे सच मे "ब्लोगिंग" होती हैं ?
- आज वरुण का जन्म दिन हैं वरुण कौन ?? अरे मीनू का बे...
- हिन्दी ब्लोगिंग के खंडहर
- ब्लॉगर कार्यशाला इंतज़ार बदसतूर जारी हैं
- आदित्य और उसकी नानी को आप की साहयता की जरुरत हैं ,
- श्री रबिन्द्रनाथ टैगोर जन्म दिन और गूगल
- आप भी पढिये इस ख़बर को
- इस पोस्ट पर कमेन्ट करने कि सुविधा नहीं हैं ।
- एक प्रश्न
- सारथी ब्लॉग पर आंतकवादी से आम जनता का comparison
-
▼
May
(22)
आप ये निर्णय कुछ देर बाद ले रहे है जबकि देश ने ये फेसला पहले ही कर लिया था।
ReplyDeleteचलिए देर से ही सही आपको अपनी गलती का एहसास तो हुआ।
ReplyDeleteपार्टियों को चाहिए की कांग्रेस की तरह तानाशाह रखना चाहिए. भाजपा का आतंरिक संगठन कुछ ज्यादा ही लोकतान्त्रिक है. उसे भी तानाशाह की तरह होना चाहिए सब सुधर जाएगा. देश गुलामी में बहुत ज्यादा समय बिताया है इसलिए देश के लोग उसी भाषा को समझते हैं.
ReplyDeleteमैदम जी, आपने अक्षम्य पाप कर डाला है ।
ReplyDeleteपर, मैं निट्ठल्ले बाबा सोनिया के चुनाव क्षेत्र से आपको क्षमा करता हूँ ।
इस देश का न होकर भी अपने पति के देश के लिये समर्पण, हृदय में अदम्य दृढ़ता इत्यादि हमारे भारतीय नस्ल के घाघ नेताओं को बहुत बौना साबित करती है ।
इस प्रकार आपका वोट तो हो गया फुस्स !!