हिन्दी के साहित्य के जानकार
बन गये हैं ब्लॉगर
पूछो क्यूँ
फेमस होये का चाहि
सो गंगा किनारे चौकडी जमाई
फोटो खिचाई
खुदई अख्बारना मा छपवाई
अब का का बताई
ज्यादा लिखबे
तो बात दूर तलक जाई
इन्टरनेट से दूर लोगो
को ब्लॉग का हैं
इका ज्ञान देवे का खातिर
इतना चकलस काहे किये हो
गंगा किनारे वाला छोरा
अपने ब्लॉग से बहुत पहले
लोगन को ब्लॉग का है
समझाये चुका
अब तुम साची साची कह देओ
अपने अपने ब्लोगान माँ
कितना कितना वेब लोग लिखते हो भैया
लाल भुज्हकड़ याद आया
निष्कर्षवा पढ़ के
कि प्रिंट मीडिया जरुरी हैं
प्रचार प्रसारवा के लिये
अब कितने अखबार हैं
देश विदेश माँ
प्रिंट मीडिया का बस हिन्दुस्तान मा ही हैं
कौन कौन से अख्बारना मा
इस दश के पहले ब्लॉगर सम्मलेन !!!??
कि ख़बर आयी हैं
तनिक हमका भी बताओ
और
आकडो कि गलती
प्रिंट मीडिया कि गैर जिम्मेदारी
वाह
ऐसी ब्लॉगर कार्यशाला
मे पढ़ कर कितने ब्लॉग
बनगे
और क्या क्या लिखेगे
इंतज़ार बदसतूर जारी हैं
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2009
(166)
-
▼
May
(22)
- मेरे कैमरे से सूरज और चाँद
- मेरे कैमरे से
- ब्लागस्पाट के ब्लॉग पर फोटो आपके कैमरे...
- हो सकता हैं आप को ये जानकारी पहले से ही पता हो फिर...
- मुझे तो "रचना" ही कहे ,
- तो लगा की शायद मैने नब्ज पर सही जगह हाथ रखा ।
- फोस्सिल ""Ida"
- नयी दिशा नया आयाम
- हिन्दी ब्लोगिंग मे एक "कल्ट" बिल्कुल ओब्सिलीट हो ...
- ब्लोगिंग मे २५ स्टाईल प्रचलित हैं
- एक परिवार हैं हिन्दी ब्लोगिंग सही हैं पर हम सब कर...
- मन मे आ रहा हैं की काश अपनी बंधी हुई सोच को बदल कर...
- क्या हिन्दी मे सच मे "ब्लोगिंग" होती हैं ?
- आज वरुण का जन्म दिन हैं वरुण कौन ?? अरे मीनू का बे...
- हिन्दी ब्लोगिंग के खंडहर
- ब्लॉगर कार्यशाला इंतज़ार बदसतूर जारी हैं
- आदित्य और उसकी नानी को आप की साहयता की जरुरत हैं ,
- श्री रबिन्द्रनाथ टैगोर जन्म दिन और गूगल
- आप भी पढिये इस ख़बर को
- इस पोस्ट पर कमेन्ट करने कि सुविधा नहीं हैं ।
- एक प्रश्न
- सारथी ब्लॉग पर आंतकवादी से आम जनता का comparison
-
▼
May
(22)
ये हिंदी ब्लॉग पर कौनसी भाषा में लिख रही है आप? हिंदी में लिखिए वरना फतवा जारी कर देंगे ..
ReplyDeleteबहुत अच्छी और उपयोगी.. जानकारी..के लिए धन्यवाद..
ReplyDeleteबहुसदस्यीय, बहुप्रचारित कार्यशाला में आंकड़ों के गड़बड़झाले से तो मैं भी हैरान हूँ।
ReplyDeleteप्रिंट मीडिया का साथ तो अभी भी प्रासंगिक बना हुया है क्योंकि उसकी पैठ जन-जन तक है।
पूरी रिपोर्ट का तो हमें भी इंतज़ार है।
हाय हुसैन, हम न हुये ।
ReplyDeleteप्रायोजक की व्यव्स्था कर, पदक वदक बँटवा देता ।