मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

May 05, 2009

आप भी पढिये इस ख़बर को

आज सुबह ये ख़बर पढ़ कर लगा की हम कितने पिछडे हुए हैं । आज भी दलित बच्चों को खाना अलग बर्तनों मे दिया जाता हैं । आज भी उनको अलग बिठा कर खिलाया जाता हैं । और वो भी स्कूल मे जहाँ शिक्षा मिलनी चाहिये बराबरी की और समानता की ।
आप भी पढिये इस ख़बर को
दलित बच्चे

3 comments:

  1. यह जीवन की सच्‍चाई है। कभी जनजातीय क्षेत्रों में जाइए तब पता लगेगा कि हमारा समाज कितना संवेदनशील है?

    ReplyDelete
  2. साक्षर भर हो जाने से भीतर का अँधेरा मिट जाता तो ऐसा न होता. हमारी शिक्षा पद्यति आज भी केवल साक्षर ही उत्पन्न कर रही है.

    ReplyDelete
  3. इस सदी में भी ऐसी मानसिकता वाले शिक्षकों के बारे में और ऐसी घटना के लिए क्‍या कहा जा सकता है ?

    ReplyDelete

Blog Archive