हिन्दी ब्लोगिंग मे एक "कल्ट" बिल्कुल ओब्सिलीट हो चला हैं वो हैं कमेन्ट मे "साधुवाद " का कल्ट । हिन्दी ब्लोगिंग के शुरू के सालो मे ये कल्ट बहुत "प्रचण्ड" रहा । कम लोग लिखते थे और सब एक दूसरे की तारीफ़ हे करते हैं । जितनी पुरानी पोस्ट पढी हैं उन सब मे कही न कही इस साधुवाद कल्ट की की ध्वनि सुनाई दी हैं ।
आज कल साधुवाद से ऊपर उठ कर लो वाद विवाद और संवाद की और बढ़ रहे हैं जो मानसिक परिपक्वता का द्योतक हैं । वाद विवाद और संवाद को कुंठा से जोड़ना ग़लत हैं । वो कोई भी मस्तिष्क जो प्रश्न नहीं करता अपना काम ही नहीं करता हैं ।
प्रश्न करने की ताकत ही हम को सम सामयिक बनाती हैं बस प्रश्न मे हम दूसरो की निजता पर आक्षेप ना करे । वाद विवाद और संवाद मे जब हम दुसरे की निजता को लाते हैं तो हम विषय से हट कर बात करते हैं ।
एक बहुत अच्छा लिंक हैं पढ़ना चाहे तो क्लिक करे ।
सच बोलना जितना मुश्किल है , सच को स्वीकारना उस से भी ज्यादा मुश्किल है . लेकिन सच ही शाश्वत है और रहेगा मुझे अपने सच पर उतना ही अभिमान है जितना किसी को अपने झूठ से होने वाले फायदे पर होता हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Blog Archive
-
▼
2009
(166)
-
▼
May
(22)
- मेरे कैमरे से सूरज और चाँद
- मेरे कैमरे से
- ब्लागस्पाट के ब्लॉग पर फोटो आपके कैमरे...
- हो सकता हैं आप को ये जानकारी पहले से ही पता हो फिर...
- मुझे तो "रचना" ही कहे ,
- तो लगा की शायद मैने नब्ज पर सही जगह हाथ रखा ।
- फोस्सिल ""Ida"
- नयी दिशा नया आयाम
- हिन्दी ब्लोगिंग मे एक "कल्ट" बिल्कुल ओब्सिलीट हो ...
- ब्लोगिंग मे २५ स्टाईल प्रचलित हैं
- एक परिवार हैं हिन्दी ब्लोगिंग सही हैं पर हम सब कर...
- मन मे आ रहा हैं की काश अपनी बंधी हुई सोच को बदल कर...
- क्या हिन्दी मे सच मे "ब्लोगिंग" होती हैं ?
- आज वरुण का जन्म दिन हैं वरुण कौन ?? अरे मीनू का बे...
- हिन्दी ब्लोगिंग के खंडहर
- ब्लॉगर कार्यशाला इंतज़ार बदसतूर जारी हैं
- आदित्य और उसकी नानी को आप की साहयता की जरुरत हैं ,
- श्री रबिन्द्रनाथ टैगोर जन्म दिन और गूगल
- आप भी पढिये इस ख़बर को
- इस पोस्ट पर कमेन्ट करने कि सुविधा नहीं हैं ।
- एक प्रश्न
- सारथी ब्लॉग पर आंतकवादी से आम जनता का comparison
-
▼
May
(22)
साधुवाद की घटती पृवृत्ति वास्तव में घटते साधुओं की द्योतक है.
ReplyDeleteThanks for the link!
ReplyDeleteलिंक काम का है। टिप्पणियाँ यदि केवल साधुवाद की हैं तो इस का अलग अर्थ है। वादविवाद बिलकुल अलग है और आलोचना उस से भिन्न। इन तीनों चीजों को समझना होगा। तीनों का अपना अपना महत्व है।
ReplyDeleteमैं केवल लिंक का धन्यवाद नहीं दूंगा, आलेख का भी धन्यवाद । द्विवेदी जी से सहमत हूँ ।
ReplyDeleteवाद विवाद और संवाद मे जब हम दुसरे की निजता को लाते हैं तो हम विषय से हट कर बात करते हैं ।
ReplyDeleteयही तो दिक्कत है लोग यही करते है निजता बीच में ले आते है और सार्थक बहस विवाद का रूप ले लेती है
वीनस केसरी
टिप्पणियाँ यदि केवल साधुवाद की हैं तो इस का अलग अर्थ है। वादविवाद बिलकुल अलग है और आलोचना उस से भिन्न। इन तीनों चीजों को समझना होगा। तीनों का अपना अपना महत्व है।
ReplyDeleteइसमें कुछ और जोड़ना ठीक नहीं
फिर भी मेरी राय में वैसे ही ग्लोबल वार्मिंग का समय है पता नहीं कब किसे क्या बुरा लगे और कब कोई किसी वैचारिक विभ्रम को प्रसूते {जी यह किसी भी लिंगी के लिए संभव है} कब कोई अछूत बना दिया जाए इसका कोई समय नियत नहीं ....... अत: मैं तो कहूंगा "सब ठीक ठाक है ?"
तो साधुवाद जारी रहे पीठ खुजाई भी तो कोई रस्म है
ReplyDelete