मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

August 15, 2009

दे दी हमे आजादी बिना खडग बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

सीनियर सिटिज़न हो गया हैं अब हमारा देश , सो इसकी देख भाल की अब जरुरत हैं । देश से आशा ना रख कर देश के लिये कुछ करने का जज्बा ही आज़दी की सही परिभाषा होगा । आज मुझे कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा हैं ।

दे दी हमे आजादी बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

सभी को शुभकामनाये

7 comments:

  1. आपको भी स्वतन्त्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  2. सही कहा --- स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए

    ReplyDelete
  3. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए

    ReplyDelete
  4. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं .....

    ReplyDelete
  5. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें ।

    मुझे अच्छी नहीं लगी यह बात - देश सीनियर सिटिजेन हो गया है । फिर देश की ज्यादा से ज्यादा उमर कितनी ?
    अन्यथा न लेंगी । स्नेहाकांक्षी ।

    ReplyDelete
  6. स्वतंत्रता दिवस की घणी रामराम.

    ReplyDelete
  7. हिमांशु माँ पिता भी जब ६० के ऊपर हो जाते हैं
    तो हम उनका ख़याल रखते हैं तो देश का क्यूँ
    नहीं ?? हमेशा देश से लेने की चाह क्यूँ रहे उसकी
    सेवा की क्यूँ नहीं ? बस यही कहना था

    ReplyDelete

Blog Archive