मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

October 21, 2009

क्या कभी आप की नज़र इस डाटा पर गयी हैं ।

क्या कभी आप की नज़र इस डाटा पर गयी हैं । क्या इस डाटा मे जो चिट्ठाकार हैं क्या आप ने कभी उनका प्रोफाइल देखा हैं और क्या आप ने गौर किया हैं उनमे से कितने सरकारी संस्थानों मे कार्य कर रहे हैं ।

आगे आने वाली पोस्ट आप को ये बतायेगी की कितने फक्र से लोग अपने सरकारी संसथान का नाम अपने प्रोफाइल पर देते हैं बिना ये सोचे की जो वो कर रहे हैं उस से उनके संसथान की भी बदनामी तोही रही हैं । इनकेप्रोफाइल पर उपलब्ध जानकारी से इनकी कम्पनी का नाम और उसके वेतन मान आप को बताये जायेगे ।

चिट्ठाकार का नाम (कितनी पोस्ट)
Suman (75)
Randhir Singh Rana (72)
दीपक भारतदीप (66)
Dr SUKHPAL"SAWANT KHERA" (63)
संजय शर्मा (62)
khaskhabar (57)
MEDIA WATCH GROUP (51)
GWALIOR TIMES (44)
Rajesh (42)
admin (40)
kahani (36)
RAJNITI SAMACHAR (36)
ललित शर्मा (35)
समदिया (33)
Rajsamand ke samachar (33)
AlbelaKhatri.com (30)
बी एस पाबला (28)
जी.के. अवधिया (28)
cityking hindi largest newspaper (27)
Md Mudassir Alam (27)
नवीन प्रकाश (26)
veerubhai (25)
manmohit grover (25)
ताऊ रामपुरिया (24)
NEW OBSERVER POST (24)
Raviratlami (23)
लोकेश Lokesh (22)
Campus Hulchul (22)
सैनी संवाद (22)
साहित्य-शिल्पी (21)
Defence Review (20)
editor (20)
नियंत्रक । Admin (20)
Arun Yadav (20)
Rakesh Shekhawat (19)
नारदमुनि (18)
who i am (18)
शिवम् मिश्रा (18)
राजकुमार ग्वालानी (18)
Geetsangeet (18)
khabarkhand (18)

1 comment:

  1. क्या करने का विचार है आपका।

    इस चिट्ठाजगत पर क्या सरकारी लोग लिख नहीं सकते, बहुत नासमझी है और आप किस के पीछे पड़ी हैं ये तो समझा दीजिये। वैसे मैं भी ब्लोगिंग केवल घर से ही करता हूँ मेरे ओफ़िस में कोई साईट ब्लॉक नहीं है, परंतु अगर मैं ही अपने संसाधनों का गलत प्रयोग करुँगा तो रोकूंगा किसको।

    यह तो वाकई नैतिक मुद्दा है परंतु मुद्दा उठाने का तरीका गलत है। इसके लिये आप व्यापक बहस कर सकती हैं, पर ऐसे किसी भी ब्लोगर्स के पीछे पड़ना से हमें तो दुश्मनी की बू आती है।

    ReplyDelete

Blog Archive