मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

मेरे ब्लॉग के किसी भी लेख को कहीं भी इस्तमाल करने से पहले मुझ से पूछना जरुरी हैं

June 10, 2010

जो लोग ब्लोगवाणी से खुश नहीं हैं उनके लिये

खुशदीप के ब्लॉग पर मेरा कमेन्ट

रचना said...

blogvani is free service then HOW CAN WE DEMAND any thing its upto them to decide how to run their website

its permutation and combination of hot pasand naa pasnad and kament that takes up or down the post from scroll

if your post was read 50 times liked 5 dislike o and comment 14 and others is read 33 liked 3 dislike o and comment 16 then by putting a napasand on your post the other post comes up

its more a tech trick then any thing try your self khusdeep and you will also get fun out of it !!!!!!!!


वहाँ आये और कमेन्ट पढ़ कर मन मे ये आया
जो ब्लॉगर निरंतर ब्लॉग वाणी पर दी जाने वाली सुविधाओ से ना खुश हैं वो क्यूँ नहीं कुछ दिन के लिये अपने ब्लॉग वहाँ से हटा लेते हैं । कोई आप को फ्री service दे रहा हैं और निरंतर समाज सेवा कि तरह उस पर सुविधाओ का इजाफा भी कर रहा हैं आप को नहीं पसंद आ रहा तो आप क्यूँ बाधित हैं वहाँ रहने के लिये ।


ब्लोगवाणी दो घंटे के लिये बंद हो जाती हैं तो लोगो को असुविधा महसूस होती हैं और फिर भी लोग टंच कसते हैं रास्ते और भी हैं ।

अरे हैं तो जाओ किसने रोका हैं ।

19 comments:

  1. ब्‍लॉगवाणी चलाने वालों के प्‍यार ने।

    ReplyDelete
  2. मैं तो ब्लागवाणी का आभारी हूं भई.

    ReplyDelete
  3. i agree...

    its a technology, any person can cheat it... easily or with some effort.. the only way to control this is human interference.. and then its censorship...

    ReplyDelete
  4. सही है - काजल कुमार की तरह मैं भी ब्लागवाणी का आभारी हूं.

    ReplyDelete
  5. सांसे फूल रही है मेरी, हाय ! बिना ब्‍लागवाणी, हॉट, पसंद, टिप्‍पणियां .... सब फुस्‍स !

    यही कड़ुआ सच है. पर यह लाग लपेट के कही जाती तो अच्‍छा था.

    ReplyDelete
  6. इस पोस्ट के लिेए साधुवाद

    ReplyDelete
  7. बात तो सही है लेकिन ये इण्डिया है...यहाँ लोगों को फ्री में भी कुछ चाहिए..तो नखरे से चाहिए

    ReplyDelete

  8. गोया आप मुफ़्त सेवा के दुरुपयोग को ज़ायज़ ठहरा रहीं हैं ?

    ReplyDelete
  9. blogvani ne blog ko ek naya ayam diya hai

    ReplyDelete
  10. ब्लॉगवाणी और चिठ्ठाजगत का शुक्रगुज़ार होने की बजाय नुक्स निकालना उचित नहीं है…। ब्लॉगर जरा सोचकर देखें कि यदि ब्लागवाणी नहीं होती तो कितने पाठक उनकी पोस्ट पढ़ते? हिन्दी ब्लॉग पढ़ने वाले गूगल से कितने आते हैं?

    ReplyDelete
  11. रचना जी बात कमी निकालने की नही, गल्ती को संशोधित और परिवर्धितकरने की है। यह ठीक वैसा ही प्रयास है, जैसा आपका स्त्री विरोधी मानसिकता को दूर करने का 'नारी' ब्लॉग सम्बंधी प्रयास। हाँ, अगर आप नारी ब्लॉग भी बंद कर रही हों, तब इस तरह की बात करें, तो समझ में आता है।

    ..जो लोग 'ब्लॉगवाणी' की इस कमी का समर्थन कर रहे हैं, वे शायद नहीं चाहते कि आम पाठकों की पोस्ट भी हॉटलिस्ट में आए। वे जानते हैं कि ऐसा होने से उनकी तथाकथित श्रेष्ठता निश्चित रूप से प्रभावित होने वाली है, इसीलिए वे इस तरह की बातों को गलत मोड़ देने का प्रयास कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  12. zakir

    i dont think i hv written any thing that need have annoyed u my post is related to the comment i posted and my thoughts on the comemnt that came there

    why are you so upset ??

    ReplyDelete
  13. रचना जी, बात अपसेट होने की है। एक ओर आप महिलाओं के साथ होने वाले 'अन्याय' के खिलाफ आवाज उठाती हैं, दूसरी ओर अगर मैं 'ब्लॉगवाणी' की किसी सुविधा को संशोधित करने की बात कर रहा हूँ तो आप उसका विरोध कर रही हैं।

    दूसरी बात, आपने प्रवीण जी के ब्लॉग पर लिखा है कि आपको मेरी पोस्ट 'एक सवाल सिर्फ इंटेलीजेन्ट ब्लॉगर से' की टाइमिंग सही नहीं लगी थी, इसलिए आपने उसपर नापसंद का चटका लगाया। उस पोस्ट से टाइमिंग का क्या मतलब है? मैंने उसमें कौन सी ऐसी बात कह दी थी, जिसकी वजह से आपको टाइमिंग खराब लगी?

    ReplyDelete
  14. zakir again the same question where have i used your name in this post ????

    ReplyDelete
  15. धूर्त बुद्धिजीवियो
    प्रश्न पसंद या नापसंद का नही है, प्रश्न यह है कि बेवजह पसंद या नापसंद कितना न्यायसंगत है?
    पसंद करो या नापसंद करो यह ज्वलंत समस्या नही है, पर इस चटके का गलत इस्तमाल कर किसी सार्थक पोस्ट की तेरही(अंतिम संस्कार) कर देना कितना कितना न्यायसंगत है?
    एक एक समझदार ब्लागर ने ४-४,५-५ फ़र्जी आई डी बना के रखी हुई हैं, जिन्होंने ब्लागवाणी पर रजिस्ट्रेशन भी कराया हुआ है, एक ब्लागर अकेला ४ या ५ पसम्द या नापसंद के चटके लगाने में सक्षम है, वो अकेला ही पर्याप्त है किसी जिंदा पोस्ट की अर्थी निकालने के लिये!
    ब्लाग बाबू

    ReplyDelete
  16. हम लोग मुफ्त मिली सुविधाओं का मोल करना शायद कभी न सीख पाएंगे...

    ReplyDelete
  17. आभारी हूँ मैं ब्लोग्वानी तथा इन जैसे सभी एग्रीगेटरों की...

    ReplyDelete
  18. विचार विमर्श से रास्ते तय होते हैं ।

    ReplyDelete

Blog Archive